वीर बाल दिवस मनाने का निर्णय प्रधानमंत्री का सराहनीय कदम : सुधा

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

कुरुक्षेत्र 10 जनवरी :- विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिखों के 10वें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर आज गुरुजी के साहिबजादे जोरावर सिंह और फतेह सिंह के शहीदी दिवस 26 दिसंबर को हर वर्ष वीर बाल दिवस के रूप में मनाने का ऐतिहासिक निर्णय लेकर सराहनीय कदम उठाया है। प्रधानमंत्री के वीर बाल दिवस मनाने के फैसले से चारों साहिबजादों की राष्ट्रभक्ति से देश के करोड़ों बच्चों को देशभक्ति व राष्ट्रसेवा की प्रेरणा मिलेगी।
विधायक सुभाष सुधा ने सोमवार को बातचीत करते हुए कहा कि श्री गुरु गोबिंद सिंह जी ने कभी अन्याय के आगे सिर नहीं झुकाया। उन्होंने समावेशी और सौहार्दपूर्ण विश्व की कल्पना की थी। देश उनकी वीरता व कुर्बानियों को युगों-युगों तक याद रखेगा । श्री गुरु गोबिंद सिंह जी अदम्य साहस, समर्पण व शौर्य के प्रतीक थे। उन्होंने धर्म व संस्कृति की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया था। सिख धर्म के दसवें गुरु ने आजीवन मानवता की भलाई के लिए काम किया। उन्होंने कहा कि अब हर वर्ष 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में मनाने से गुरु जी के साहिबजादों के साहस व न्याय स्थापना की उनकी कोशिशों को हमेशा याद रखा जा सकेगा। यह वीर बाल दिवस उसी दिन मनाया जाएगा, जिस दिन जब साहिबजादा जोरावर सिंह और साहिबजादा फतेह सिंह को दीवार में जिंदा चुनवा दिया गया था। इन दोनों महान हस्तियों ने धर्म के महान सिद्धांतों से विचलित होने की बजाय मौत को चुना था। माता गुजरी, गुरु गोबिंद सिंह जी और चारों साहिबजादों की बहादुरी और आदर्शों ने लाखों लोगों को ताकत दी थी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उतराखंड: कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के चलते शिक्षा विभाग सतर्क, सरकारी और गैर सरकारी स्कूल 16 जनवरी तक बंद,

Mon Jan 10 , 2022
देहरादून: उत्तराखंड के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल 16 जनवरी तक बंद रहेंगे। कोविड 19 और ओमिक्रोन के बढ़ते संक्ररण के चलते शिक्षा विभाग ने यह निर्णय किया है। शिक्षा सचिव आर. मीनाक्षीसुंदरम ने सोमवार दोपहर इसके आदेश किए। सात जनवरी को राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने इस बाबत दिशानिर्देश जारी किए […]

You May Like

Breaking News

advertisement