Uncategorized

हरियाणा पुलिस में विशिष्ट सेवाओं के लिए डीएसपी सुशील प्रकाश को मिलेगा ‘प्रशासनिक रत्न’ सम्मान

कैथल, प्रमोद कौशिक 4 अगस्त : हरियाणा पुलिस में अनुकरणीय सेवा और बहादुरी के लिए चर्चित डीएसपी सुशील प्रकाश को 25वें ‘उन्नत भारत सेवाश्री पुरस्कार 2025’ समारोह में ‘प्रशासनिक रत्न’ सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। उनका चयन राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष अखिल प्रेम नाथ द्वारा किया गया है।
डीएसपी सुशील प्रकाश ने वर्ष 1988 में हरियाणा पुलिस स्पेशल कमांडो विंग में सिपाही के रूप में सेवा आरंभ की। आतंकवाद विरोधी अभियानों से लेकर वीवीआईपी सुरक्षा और प्रशिक्षण के क्षेत्रों में उन्होंने अद्वितीय भूमिका निभाई है। पंजाब सीमा और सिरसा में ड्यूटी के दौरान आतंकवादियों के विरुद्ध हुए ऑपरेशन में साहसिक योगदान के लिए उन्हें विशेष सम्मान प्राप्त हुआ।
उन्होंने 1989 में कमांडो बेसिक कोर्स पास किया तथा 1995 में एनएसजी मानेसर से विशेष कमांडो प्रशिक्षक का प्रशिक्षण लिया। 1996 से 1999 तक वीआईपी सुरक्षा, 2001 से 2005 तक डीजीपी सुरक्षा, 2005 से 2007 तक राज्यपाल सुरक्षा के कोरकेड इंचार्ज तथा वर्ष 2009 से हरियाणा पुलिस अकादमी में प्रशिक्षक के रूप में कार्य किया।
इसके अतिरिक्त, उन्होंने मेघालय, चण्डीगढ़, श्रीलंका सहित देश-विदेश के प्रशिक्षणार्थियों को कमांडो प्रशिक्षण प्रदान किया। उन्हें प्रशिक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु दो बार एचआरके तलवार मेमोरियल स्वर्ण पदक और 100 से अधिक प्रशंसा पत्र प्राप्त हुए हैं।
वर्तमान में वे कैथल में उप-पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) के रूप में कार्यरत हैं और अपनी निष्ठा, कर्तव्यपरायणता एवं अनुशासन के लिए पूरे विभाग में सम्मानित हैं।
राष्ट्रीय समिति के सदस्य जिनके मार्गदर्शन में चयन हुआ:
पद्मश्री विजय कुमार चोपड़ा (संरक्षक), न्यायमूर्ति कैलाश गम्भीर (संरक्षक), गिरीश चंद्र शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार (संस्थापक भेदी नज़र ग्रुप), डॉ. एस.एम. रहेजा (चिकित्सा प्रकोष्ठ संरक्षक), डॉ. सुषमा नाथ (राष्ट्रीय अध्यक्ष), अखिल नाथ (राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष), डॉ बीर सिंह नेगी (अध्यक्ष उत्तराखंड), वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक संगठन सचिव षडदर्शन साधुसमाज, अधिवक्ता परवीन डबास (विधि प्रकोष्ठ दिल्ली)।
संक्षिप्त विवरण
नाम: सुशील प्रकाश
सम्मान: प्रशासनिक रत्न उन्नत भारत सेवाश्री पुरस्कार 2025
पद: उप-पुलिस अधीक्षक (डीएसपी), कैथल, हरियाणा
सेवायात्रा: 1988 से वर्तमान तक, आतंकवाद विरोधी अभियान, एनएसजी प्रशिक्षक, पुलिस अकादमी प्रशिक्षक।
प्रमुख योगदान: प्रशिक्षण,आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन, वीआईपी सुरक्षा
चयनकर्ता: अखिल नाथ, राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Compare Listings

Title Price Status Type Area Purpose Bedrooms Bathrooms
plz call me jitendra patel