Uncategorized
घनघोर बारिश भी न डिगा सकी बरेली सिविल डिफेंस वार्डनों के कदम

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : सिविल डिफेंस के वार्डन सावन के अन्तिम व चतुर्थ सोमवार पर बरेली के विभिन्न शिवालयों में जलाभिषेक के लिए आने वाले भक्तों की सुविधा के द्रष्टिगत व पुलिस प्रशासन के सहयोग में इस मूसलाधार बारिश में भी अपनी सेवाएं देने के लिए तत्पर दिखाई दिए। सिविल डिफेंस के अधिकारियों व पदाधिकारियों के कदम भी न डिगा सकी अतिवर्षा, अपने वार्डनों के प्रोत्साहन के लिए वे भी इसी तरह मन्दिर मन्दिर गये। इस कृम में उपनियंत्रक राकेश मिश्र, डिप्टी चीफ वार्डन रंजीत वशिष्ठ, सहायक उपनियंत्रक प्रमोद डागर, पंकज कुदेशिया, डिविजनल वार्डन अन्जय कुमार अग्रवाल, डिविजनल वार्डन आरक्षित शिवलेश पाण्डेय, कंवलजीत सिंह डिप्टी डिवीजनल वार्डन आरक्षित, स्टाफ आफिसर हरीश भल्ला आदि भीगते हुए वार्डनों के मनोबल को बढ़ाते दिखाई दिए।