Uncategorized

श्री दक्षिणमुखी प्राचीन हनुमान मंदिर, ब्रह्मसरोवर में धूमधाम से मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव

श्री दक्षिणमुखी प्राचीन हनुमान मंदिर, ब्रह्मसरोवर में धूमधाम से मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव।

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

पंडित प्रेम कुमार शर्मा द्वारा हुआ सुंदरकांड पाठ, विशाल भंडारे में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब।

कुरुक्षेत्र, 12 अप्रैल : ऐतिहासिक और आध्यात्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण श्री दक्षिणमुखी प्राचीन हनुमान मंदिर,उत्तरी तट ब्रह्मसरोवर में हनुमान जन्मोत्सव का पावन पर्व पूरे श्रद्धा, उल्लास और भक्ति भाव के साथ अत्यंत भव्य रूप में मनाया गया। यह आयोजन ना केवल धार्मिक रूप से विशेष था, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक दृष्टि से भी अत्यंत प्रेरणादायक रहा।
इस शुभ अवसर पर मंदिर परिसर को भव्य रूप से सजाया गया था। दीपों की ज्योति, फूलों की साज-सज्जा और भक्ति गीतों की ध्वनि से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। सुबह से ही श्रद्धालुओं का मंदिर में आना शुरू हो गया था, जो देर रात तक जारी रहा। दूर-दराज से आए हजारों श्रद्धालुओं ने हनुमान जी के दर्शन कर पुण्य अर्जित किया।
कार्यक्रम की मुख्य विशेषता रही राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित सुप्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य एवं धर्मगुरु पंडित प्रेम कुमार शर्मा जी की उपस्थिति। उन्होंने अत्यंत भावपूर्ण एवं सस्वर सुंदरकांड पाठ किया, जिसे सुनकर उपस्थित जनमानस भावविभोर हो गया। सुंदरकांड पाठ के दौरान पूरा वातावरण “जय श्रीराम” और “बजरंगबली की जय” के नारों से गूंज उठा। पंडित शर्मा जी ने अपने प्रवचन में हनुमान जी के आदर्शों, सेवाभाव, शक्ति और भक्ति की महत्ता पर प्रकाश डाला।
इसके पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रेमपूर्वक प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे की व्यवस्थाएँ अत्यंत सुव्यवस्थित और अनुशासित रहीं। मंदिर समिति और स्थानीय स्वयंसेवकों ने सेवा भाव से श्रमिकों, भक्तों और अतिथियों की सेवा की, जिससे आयोजन की गरिमा और अधिक बढ़ गई।
इस अवसर पर मंदिर समिति , सदस्यों एवं स्थानीय गणमान्य नागरिकों ने कार्यक्रम की सफलता पर हर्ष व्यक्त किया। पुजारी पंडित हिमांशु शर्मा ने बताया कि इस प्रकार के धार्मिक आयोजनों का उद्देश्य समाज में आध्यात्मिकता, सेवा, सद्भाव और सांस्कृतिक मूल्यों को बढ़ावा देना है। भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन और अधिक व्यापक स्तर पर किए जाएंगे।
कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु प्रबंधक पंडित विजय कुमार शर्मा ने समस्त श्रद्धांलूजनों व मीडिया प्रतिनिधियों तथा स्थानीय जनता का आभार व्यक्त किया, जिनके सहयोग से यह आयोजन शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ।
इस अवसर पर अशोक टामक (सन्नी) द्वारा 56 भोग का प्रसाद लगाया गया, दिनेश गोयल फरीदाबाद द्वारा भंडारा आयोजन किया गया। जन्मोत्सव के अवसर पर मुख्य तौर पर शैलश वत्स,रोहन ,मन्नत, सारांश, दया शर्मा, मैना शर्मा, राहुल पंचाल, लाल चंद समेत बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button