हरमनप्रीत सिंह की जीत संगत की जीत : खैहरा

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
कुरुक्षेत्र,20 जनवरी : युवा नेता जसविंदर खैहरा ने कहा है कि एचएसजीपीसी चुनाव में थानेसर के वार्ड से हरमनप्रीत सिंह की जीत सिख संगत की जीत है। हमेशा संगत के प्रति प्रेम भाव रखने वाले व गुरद्वारों के सेवा में तत्पर तैयार रहने वाले हरमनप्रीत सिंह ने जीत दर्ज की है। इनकी जीत से लाजमी ही गुरुद्वारा कमेटी को फायदा मिलेगा। हरमनप्रीत सिंह की जीत पर डॉ. जसविंदर खैहरा ने सिख संगत का धन्यवाद किया है। वार्ड 15 से हरमनजीत सिंह ने बड़े मार्जिन 2672 मतों से जीत दर्ज की है। डॉ. जसविंदर खैहरा ने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वाश है कि एचएसजीपीसी की बनी नई कमेटी हरियाणा के गुदवारों के लिए बेहतरीन काम करेंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव में सिख संगत हरियाणा ने उत्साह के साथ भाग लिया। उन्होंने कहा कि नई कमेटी से हरियाणा में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सिख संगत को भारी तरक्की देखने को मिलेगी।
जीत के बाद हरमनप्रीत सिंह के साथ डॉ. जसविन्द्र खैहरा।