Uncategorized
श्री राम नवमी व भारतीय जनता पार्टी का हर्षउल्लास स्थापना दिवस मनाया

श्री राम नवमी व भारतीय जनता पार्टी का हर्षउल्लास स्थापना दिवस मनाया
(पंजाब)फिरोजपुर 06 अप्रैल {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}=
बाबा फरीद मार्किट प्रधान मोहित कुमार मिक्की संग सभी दुकनदारों ने हर्षउल्लास से श्री राम नवमी व भरतीय जनता पार्टी का स्थपना दिवस मनाया, सभी व्यपारियों ने लड्डू बांटे, मर्यादा परषोतम राम के जयकारे लगाए। श्री मोहित कुमार (मिक्की) ने बताया कि हमें भगवान श्री रामचंद्र जी के चरित्र से बहुत कुछ सीखने की जरूरत है। अगर हमने राम राज्य लाना है तो हमें उनके आदर्श को अपनाना होगा। उपस्थित सभी श्री राम भक्तों ने एक दूसरे को बधाई दी। डी पी चंदन,अश्वनी मेहता, अशोक शर्मा, डाक्टर सुरजीत वर्मा, अतुल चौहान, गगन हांडा, हरविंदर सिंह कुल्ल, कुलवंत राय सलूजा, नव वोहरा, प्रदीप चानना, अभी सोढ़ी, लाडी वधावन, सौरभ सचदेवा, पवन दीप, तरसेमलाल, विपन उप्पल, सूखा, महेश, जतिन्दर मोंगा, अजय, गगन हांडा, मास्टर बाबूराम, सुरजीत सिंह, महंत शिवराम, सचिन आंनद अतुल चौहान, मिंटू शर्मा डॉटर नरूला व अन्य उपस्थित रहें।