श्रीमद् भागवत कथा के शुभारंभ पर निकाली कलश यात्रा

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

कुरुक्षेत्र :- केडीएस पिपल केयर की ओर से मां भगवती मां पीताबंरा देवी मंदिर शीला नगर स्थित श्री गुरुधाम वेद विद्या पीठ एवं अनुसंधान ट्रस्ट में पूज्य गुरुदेव राजेश वत्स के संरक्षण में श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ सोमवार को कलश यात्रा के साथ हुआ। कथावाचक आर्यमन कौशिक महाराज 17 जनवरी तक प्रतिदिन दोपहर 2 से सायं 5 बजे तक श्रीमद् भागवत कथा का रसपान करवाएंगे। कार्यक्रम में सैकड़ों महिलाओं द्वारा भव्य शोभायात्रा आयोजित की गई, जो वेद विद्या पीठ से आरंभ होकर शीला नगर की गलियों से होते हुए पुन: कथा स्थल पहुंची। कलश यात्रा के बाद व्यास पीठ पर श्रीमद् भागवत जी का पूजन अर्चन करने के बाद स्थापित किया गया एवं कथावाचक आर्यमन कौशिक को तिलक एवं पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। मुख्य यजमान पवन गौतम, दीपक जमदिग्न व पारश निर्मल ने दीप जलाकर भागवत कथा का शुभारंभ किया। पंडित राजेश वत्स ने बताया कि कथा के समापन पर 17 जनवरी को विद्यापीठ में हवन एवं भंडारे का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मकर संक्रांति एवं पूज्य दादा गुरुदेव जी की 24 वीं पुण्य तिथि के अवसर पर 9 से 15 फरवरी को भी श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा।
कथा सुनाते कथावाचक आर्यमन कौशिक महाराज।
कुरुक्षेत्र भागवत कथा के दौरान आरती करते श्रद्धालु।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

डी. ए. वी. कॉलेज (लाहौर) अंबाला शहर में मनाया गया विश्व हिन्दी दिवस

Mon Jan 10 , 2022
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 अंबाला – हिंदी-विभाग डी.ए. वी.कॉलेज (लाहौर) अंबाला शहर में आई.क्यू .एस. सी. के सहयोग से विश्व हिंदी दिवस मनाया गया, जिसमें कविता पाठ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ डॉ० रेखा शर्मा द्वारा स्वागत भाषण से हुआ तत्पश्चात प्राचार्य प्रोफेसर […]

You May Like

Breaking News

advertisement