लखनऊ:अखिलेश यादव और योगी आदित्यनाथ एक ही सिक्के के दो पहलू हैं-असदुद्दीन आवैसी

यह पहली बार नहीं है, जब ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन उत्तर प्रदेश में अपने राजनीतिक भाग्य का परीक्षण कर रही है. साल 2017 में पार्टी ने 403 में से 38 सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन उसे एक भी सीट नहीं मिली थी. उसने जिन सीटों पर चुनाव लड़ा, उन पर उसे करीब दो लाख वोट मिले और उसके केवल चार उम्मीदवार ही अपनी जमानत बचा सके

वीवी न्यूज डेस्क लखनऊ।

असदुद्दीन आवैसी हाल के दिनों में देश में सबसे अधिक पहचाने जाने वाले मुस्लिम नेता के रूप में उभरे हैं।अपने पारंपरिक गढ़ हैदराबाद में सात विधानसभा सीटों तक सीमित रहने वाली पार्टी AIMIM अब उत्तर प्रदेश में 100 सीटों पर नजरें गड़ाए हुई है. यूपी चुनाव में असदुद्दीन औवेसी भी बड़ा फर्क ला सकते हैं। ओवैसी ने एक कार्यक्रम के दौरान यह साफ कर दिया है कि यूपी चुनाव में उनकी पार्टी अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं कर रही है.

ऐसे में उनसे सवाल पूछा गया कि यूपी चुनाव में असदुद्दीन आवैसी का मुकाबला योगी से है या अखिलेश यादव से? इसपर ओवैसी ने जवाब दिया, “अखिलेश यादव और योगी आदित्यनाथ एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. दोनों जातिवाद में डूबे हुए हैं. एक यादव वाद की बात करते हैं और दूसरे ठाकुर वाद की बात करते हैं. बल्कि हम तो यूपी के OBC हिंदू भाइयों से कहेंगे कि आपको हिंदू एकता के नाम पर ठगा गया. हिंदू एकता के नाम पर आपको यादव वाद और ठाकुर वाद मिला हैं।
ओवैसी से आगे पूछा गया कि क्या आप योगी को ठाकुर वाद का प्रतीक बता रहे हैं? इस पर ओवैसी ने कहा, “देखिए.. वो योगी जरूर हैं, लेकिन पुलिस स्टेशन में ठाकुर ही ठाकुर नजर आता है ।दूसरा ‘टेनी’ का मामला देखिए. गोरखपुर में गुप्ता साहब मरते हैं तो मुख्यमंत्री वहां चले जाते हैं. कासगंज अल्ताफ मरता है तो कोई नहीं जाता हैं। एक बात अस्पष्ट है कि
यूपी का चुनाव जाति और सांप्रदायिकता पर जीता जाता है
ओवैसी से पूछा गया कि यूपी में क्या सिर्फ जाति का राज है सरकार का राज नहीं? इस पर उन्होंने कहा, “अमित शाह ने कहा था निजाम तो हमने कहा राज… योगी राज. हमने कहा… र से रिश्वत, अ से अपराध या आतंक और ज से जातिवाद. उत्तर प्रदेश में यही हो रहा है. आज यूपी के हर पुलिस थाने में एक ठाकुर अफसर मिल जाएगा. जब अखिलेश थे तब यादव अफसर मिलता था. केंद्र में बीजेपी के पास 300 सांसद हैं लेकिन एक मुसलमान नहीं है. ये सच्चाई है कि यूपी का चुनाव जाति और सांप्रदायिकता दो चीजों पर जीता जाता है. जनता उन लोगों को वोट भी डालती है.”

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

योग आयोग के सदस्य श्री ठाकुर के मुख्य आतिथ्य में योग सम्मिलन आयोजित

Wed Jan 12 , 2022
 जांजगीर-चांपा 12 जनवरी 2022/ छत्तीसगढ़ योग आयोग के सदस्य श्री रविन्द्र सिंह ठाकुर की मुख्य अतिथि में आज योग सम्मिलन कार्यक्रम का आयोजन जिला मुख्यालय के सर्किट हाउस में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता इंजीनियर श्री रवि पांडे ने की। श्री ठाकुर ने जिले के योग समन्वयक एवं विकासखण्ड के […]

You May Like

Breaking News

advertisement