मढीनाथ वासियों ने किया कैंट विधायक का आभार व्यक्त

जनता की समस्या का समाधान करना हमारी प्राथमिकता- संजीव अग्रवाल
पवन कालरा (संवाददाता)
बरेली : आज कैंट विधानसभा के मढीनाथ मंडल में विधायक संजीव अग्रवाल का क्षेत्रीय जनता ने पुष्प माला पटका और पगड़ी पहनाकर स्वागत सत्कार किया।
कैंट विधायक ने बरेली के सर्वांगीण विकास के लिए विधानसभा सत्र में बहुत मजबूती के साथ जो भी मांग रखी हैं उससे क्षेत्रीय जनता बहुत खुश हैं इसलिए जगह जगह विधायक का लगातार स्वागत किया जा रहा है इस क्रम में आज मढीनाथ मंडल के वार्ड-25 की पार्षद चित्रा मिश्रा के कार्यालय पर कैंट विधायक का स्वागत किया गया।
वरिष्ठ कार्यकर्ता चन्द्र मौलि मिश्रा, सुबोध अग्रवाल सुरेश चन्द्र मिश्रा एम पी शर्मा डा त्रिलोकी रमेश बाबू हरवंश सिंह अनिल शर्मा शिशुपाल सतीश यादव अरविंद गुप्ता आदि अनेकों क्षेत्रीय लोगो ने कैंट विधायक का भव्य स्वागत किया।
क्षेत्रीय जनता ने तो फूल मालाओ से पूरा गला ही भर दिया।
कैंट विधायक प्रदेश सह कोषाध्यक्ष संजीव अग्रवाल ने सभी का धन्यवाद कर कहा कि आपके द्वारा दिया गया यही सम्मान हमारे लिए काम करने की ऊर्जा प्रदान करता है उन्होने कहा कि आप सभी ने अपना काम ईमानदारी से हमें जिताकर विधानसभा पहुँचा कर व भाजपा की सरकार बनाकर किया है अब हमारी बारी हैं कि हम भी ईमानदारी से आपकी हर समस्या को अपनी समस्या समझकर उसका समाधान करें और हम वही कर रहे हैं।
कैंट विधायक ने कहा कि , जितनी मजबूती के साथ विधानसभा सत्र में हमने बरेली के विकास के लिए मांग की है उन सभी मांगों को पूर्ण करने के लिए मैं तन्मयता के साथ लगकर इन सभी मांगो को पूर्ण कराने का प्रयत्न भी करूँगा। उन्हें सभी क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त किया।
स्वागत समारोह में अरूण कश्यप अमरीश कठेरिया क्षेत्रीय पार्षद चित्रा मिश्रा चन्द्रपाल आर्या कमलेश सीधे दरबारी लाल, धर्मेन्द्र गिरि राजू मिश्रा संजीव सिंह चौहान धर्मेन्द्र शर्मा केपी सिंह प्रदीप सिंह मुनेन्द्र मिश्रा सुधीर भटनागर विशेष मौर्या बलराम कश्यप पप्पू मौर्य राजेन्द्र मौर्य आदि सैंकड़ों लोग उपस्थित रहें।