नवरात्र नवमी पर महंत राजेंद्र पुरी ने विधिवत कन्याओं के पैर धो कर किया पूजन

नवरात्र नवमी पर महंत राजेंद्र पुरी ने विधिवत कन्याओं के पैर धो कर किया पूजन।
वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
भगवान श्री राम के नाम मात्र से जीवन का कल्याण होता है : महंत राजेंद्र पुरी।
कुरुक्षेत्र, 6 अप्रैल : जग ज्योति दरबार के महंत राजेंद्र पुरी ने नवरात्र नवमी के अवसर पर रविवार को सुबह विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ 108 कन्याओं के पैर धोकर उन्हें आसन पर बिठाया। उसके उपरांत पूजन किया तथा श्रद्धालुओं के साथ कन्याओं को फल, पूरी छोले एवं हलवे का प्रसाद खिलाने के बाद उपहार भी वितरित किए। महंत राजेंद्र पुरी ने श्री राम नवमी के अवसर पर देश एवं प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि श्री राम नवमी धरती के मानव समाज के लिए प्रकाश एवं मर्यादा के ज्ञान का अदभुत अवसर है। महंत राजेंद्र पुरी ने कहा कि भगवान श्री राम के नाम में वह शक्ति है जिसे इस सृष्टि में शब्दों में व्याख्यान करना भी मुश्किल है। भगवान श्री राम के तो नाम मात्र से ही जीवन का कल्याण हो जाता है। उन्होंने भगवान श्रीराम के जीवन के महत्व के बारे में बताया कि भगवान श्री राम के नाम मात्र का स्मरण करने से ही मानव जीवन धन्य हो जाता है। मनुष्य जीवन के सारे दुखों का नाश हो जाता है। उसे हर स्थिति में एक समान रहने की सीख मिलती है। उन्होंने कहा कि राम नाम तो कण-कण में व्याप्त हैं। इस अवसर पर योग ध्यान श्योकंद, डा. एनपी सिंह श्योकंद, गीतिका, यशमिंदर, राजबीर, परमजीत सिंह, रामबीर, अमन कुमार, सुदेश, अंकुर, गीता रानी, रवि, सुल्तान सिंह, राम मैहर, अजीत सिंह, रीना, पप्पू, अनुराधा, रवीना, संतोष, कमलेश, लीला रानी, तलबिंदर सिंह, मनीष कुमार, कृष्ण कुमार, राजबिंदर, रोहित, विकास, मलूक सिंह, बृजेश कुमार, जगजीत सिंह, अजय राठी एवं विजय राठी भी मौजूद रहे।
जग ज्योति दरबार में कन्या पूजन अवसर पर महंत राजेंद्र पुरी।