डभरा, हरदी, छुछुभांठा और किरारी के कुल 4 वार्ड के चिन्हांकित क्षेत्र माईक्रो कंटेन्मेंट जोन घोषित

जांजगीर-चांपा, 11 जनवरी, 2022/  जिला दंडाधिकारी श्री जितेंद्र कुमार शुक्ला ने कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाए जाने पर नगर पंचायत डभर के वार्ड क्रमांक 12, डभरा तहसील के ग्राम हरदी के वार्ड नंबर  01,ग्राम छुछुभांठा के वार्ड क्रमांक  04 और अकलतरा तहसील के ग्राम किरारी के वार्ड क्रमांक 15 के चिंहाकित क्षेत्र को माईक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया है।       जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेश के अनुसार कंटेन्मेंट जोन में अति आवश्यक वस्तुओं एवं सेवाओं की आपूर्ति तथा अपरिहार्य, स्वास्थगत आपातकालीन परिस्थितियों को छोड़कर कंटेनमेंट जोन में आने-जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। कंटेनमेंट जोन के निवासी बिना अनुमति के अपने घरों से बाहर किसी भी परिस्थिति में नहीं निकलेंगे। चिन्हांकित क्षेत्र पूर्णतः लाकडाउन रहेगा। क्षेत्र के अंतर्गत सभी दुकानें, आफिस एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आगामी आदेश तक पूर्णतः बंद रहेंगे। वाहनों के आवागमन पर भी पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। अति आवश्यक होने पर पृथक से आदेश प्रसारित किया जाएगा। कंटेनमेंट जोन में आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने की जिम्मेदारी संबंधित तहसीलदार को दी गयी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा संबंधित क्षेत्र में स्वास्थ्य निगरानी, सैंपल की जांच आदि की व्यवस्था की जाएगी।      कानून-व्यवस्था, कंटेनमेंट जोन को सील करने एवं गश्त करने के लिए आवश्यक पुलिस व्यवस्था के लिए पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। कंटेनमेंट क्षेत्र में केवल एक प्रवेश एवं निकास द्वार की व्यवस्था हेतु पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन अभियंता को दायित्व सौंपा गया है। स्वास्थ्य विभाग के एसओपी अनुसार पीपीई कीट, मास्क उपलब्ध करवाने, घरों का एक्टिव सर्विलांस, मेडिकल अपशिष्ट प्रबंधन की व्यवस्था की जिम्मेदारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दी गयी है।  

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उतराखंड: सल्ट क्षेत्र में अनियंत्रित होकर खाई में पलटी बस में 18 यात्री बाल-बाल बचे,

Tue Jan 11 , 2022
अल्मोड़ा: जिले के सल्ट क्षेत्र में एक बस दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में जाने से बाल बाल बच गयी। 18 यात्रियों को ले जा रही यह बस अनियंत्रित होकर खाई में ही पलट गई। गनीमत रही कि कुछ दूरी तक नीचे जाने पर एक पेड़ की आड़ में बस अटक गई। इस […]

You May Like

Breaking News

advertisement