रोड सेफ़्टी अभियान तहत मयंक फ़ाउंडेशन ने लगाये 500 रिफ़्लेक्टर

सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना हमारा लक्ष्य : दीपक शर्मा

फ़िरोज़पुर 11 जनवरी [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]:-

धुंध के कारण होने वाले हादसों को रोकने के लिए मयंक फाउंडेशन ने फिरोजपुर ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से बारडर रोड वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाने की मुहिम को आगे बढ़ाया। इस मुहिम के तहत चार पहिया वाहनों पर रिफलेक्टर लगाए गए। इस दौरान ज़िला ट्रैफ़िक इंचार्ज इक़बाल खान ने मयंक फाउंडेशन के इस कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि संस्था की तरफ से रोड सेफ़्टी तहत लगातार प्रयास बहुत प्रशंसनीय ओर सरहानीय है। उन्होंने कहा कि सर्दियों में धुंध के कारण कई हादसे घटते हैं, जिससे बहुत से लोगों को अपनी जान से हाथ धोने पड़ रहे हैं। हमारी थोड़ी सी लापरवाही बड़ी मुसीबत का कारण बन सकती है। इस लिए आज लोगों के वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगा कर इस बारे में जागरूक किया गया ।

मयंक फ़ाउंडेशन के संस्थापक दीपक शर्मा ने बताया कि हमारा एक मात्र लक्ष्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाकर बेशक़ीमती ज़िंदगियों को बचाना है जिसके लिये हमारी टीम बहुत गंभीरता से कार्य कर रही है। उन्होंने लोगों से अपील की कि धुंध दौरान धीरे -धीरे वाहन चलाएं और वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाएं, जिससे हादसों को रोका जा सके ।

इस दौरान फ़िरोज़पुर जिला ट्रैफिक इंचार्ज इक़बाल खान व टीम , फ़िरोज़पुर शहर के ट्रैफ़िक इंचार्ज गुरनाम सिंह व टीम और टीम मयंक फाउंडेशन से राकेश कुमार ,कमल शर्मा, अश्वनी शर्मा, मनोज गुप्ता,संदीप सहगल, योगेश तलवार, चरणजीत सिंह, राकेश माहर , डॉ बनी नंदा ने रिफ़्लेक्टर लगाने में सहयोग किया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अयोध्या:अवैध तमंचा व कारतूस के साथ एक गिरफ्तारी

Tue Jan 11 , 2022
अयोध्या:——–अवैध तमंचा व कारतूस के साथ एक गिरफ्तारमनोज तिवारी ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्याभेलसर(अयोध्या)पटरंगा थाना क्षेत्र की पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर कोपेपुर के पास एक एक व्यक्ति को अवैध तमंचा व कारतूस के गिरफ्तार किया है।आरोपी के विरुद्ध स्थानीय थाना पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक […]

You May Like

Breaking News

advertisement