राष्ट्रीय एकता दिवस पर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सी.बी.गंज में कार्यक्रम हुआ आयोजित

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (UPHC) सी.बी.गंज में आज सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में “एकता और सेहत” विषय पर “Unity Tree” (एकता वृक्ष) तैयार किया गया, जिस पर डॉ. मधु गुप्ता एवं केन्द्र के सभी स्टाफ सदस्यों — हिर्देश, सरिता, मनमोहन, श्रवण, सरस्वती, राजनी, मनु, रामलली, मीता, सुभिता, छाया, नीरज, दुर्गेश, जयश्री, पूनम, राखी — तथा उपस्थित रोगियों ने अपने-अपने हस्ताक्षर एवं एक-एक स्लोगन लिखकर लगाया।
इस अवसर पर AD ऑफिस से अरुण, CCPM सत्यभान एवं FM सत्यपाल ने भी सहभागिता की और स्टाफ को प्रोत्साहित किया।
सभी ने सरदार पटेल के आदर्शों को अपनाने और देश की एकता व स्वास्थ्य को सशक्त बनाने की शपथ (pledge) भी ली।
डॉ. मधु गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि “एकता और सेहत, दोनों ही राष्ट्र की प्रगति की आधारशिला हैं। जब समाज एकजुट रहेगा, तभी स्वास्थ्य और विकास संभव है।”
कार्यक्रम का उद्देश्य सामुदायिक एकता, स्वच्छता, और सामूहिक स्वास्थ्य के महत्व को लोगों तक पहुँचाना था।




