आदेश मेडिकल कालेज के तीन छात्रों ने मुकम्मल की शोध परियोजनाएं

अंबाला : मोहड़ी स्थित आदेश मेडिकल कालेज व अस्पताल के तीन विद्यार्थियों सेजल, प्रिशा और जगप्रीत (बैच 2021) ने फार्माकोलॉजी विभाग के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक अपनी शोध परियोजनाएं पूर्ण कर ली हैं। यह शोध परियोजनाएं पंडित बी.डी. शर्मा यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज द्वारा यू.यू.एच.आर.एस. स्कीम के तहत पूरी की गई हैं। इन शोध कार्यों का उद्देश्य चिकित्सा विज्ञान के महत्वपूर्ण क्षेत्रों में खोज कर स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को बेहतर बनाना है। इस सराहनीय उपलब्धि पर आदेश ग्रुप के चेयरमैन डा. एच. एस. गिल, आदेश ग्रुप के निदेशक गुरफतेह सिंह गिल, आदेश मेडिकल कॉलेज व अस्पताल मोहड़ी के प्रबंध निदेशक गुणतास सिंह गिल और प्रिंसिपल डा. एन. एस. लांबा ने विद्यार्थियों को बधाई दी है। इस मौके पर प्रिंसीपल डा. एन. एस. लांबा ने कहा कि शोध परियोजनाओं को पूर्ण करने वाले छात्र जिज्ञासा, समर्पण, और वैज्ञानिक सोच के प्रतीक हैं जो चिकित्सा शिक्षा के मूल क्षेत्र में निहित हैं। उन्होंने यह भी कहा कि आदेश मेडिकल कालेज छात्रों को शोध को केवल शैक्षणिक औपचारिकता नहीं बल्कि नवाचार, समाधान और स्वास्थ्य सेवाओं के सुधार का माध्यम मानने हेतु प्रेरित करता है।
शोध परियोजनाएं मुकम्मल करने वाले मेडिकल स्टूडेंटस के साथ प्रिंसीपल व स्टॉफ।