Uncategorized

शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए हर व्यक्ति के योगदान की जरूरत : पंकज सेतिया

शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए हर व्यक्ति के योगदान की जरूरत : पंकज सेतिया।

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

हर घर और संस्थान से गीले और सूखे कचरे का प्रबंधन जरूरी, पॉलिथीन व प्लास्टिक फ्री शहर बनाने में करे प्रशासन का सहयोग।

कुरुक्षेत्र 4 फरवरी : जिला नगर आयुक्त पंकज सेतिया ने कहा कि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए शहर के हर नागरिक के योगदान की जरूरत होगी। इस शहर को सभी के साझे प्रयासों से ही भारत सर्व सर्वेक्षण की रैंकिंग में अव्वल नंबर पर लाया जा सकता है। इसलिए शहर को स्वच्छ बनाने में सभी प्रशासन के साथ एक मंच पर एकत्रित हो।
डीएमसी पंकज सेतिया मंगलवार को केडीबी कार्यालय में संस्थाओं के प्रतिनिधियों की एक बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। इससे पहले डीएमसी पंकज सेतिया ने संस्थाओं के प्रतिनिधियों को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी स्वच्छ कुरुक्षेत्र के मिशन और उपायुक्त नेहा सिंह की कुरुक्षेत्र को स्वच्छ बनाने की योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी और शहर को स्वच्छ बनाने के प्रस्ताव के बारे में विस्तार से चर्चा भी की है। डीएमसी पंकज सेतिया ने संस्थानों से गीले सूखे कचरे का अलग-अलग प्रबंधन करने के जागरूकता अभियान का आगाज करते हुए कहा कि कुरुक्षेत्र के सभी संस्थानों को स्वच्छता अभियान के साथ जोड़ा जाएगा। इस अभियान को सफल बनाने के लिए शहर के नागरिकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि हर संस्थान में गीले और सूखे कचरे का अलग प्रबंधन करने के प्रति ट्रेंड किया जाएगा। संस्थाओं के प्रतिनिधि अपने-अपने घरों मोहल्लों में जाकर लोगों को गीले व सूखे कचरे का अलग-अलग प्रबध्ंन करने के लिए जागरूक करेंगे। इस अभियान में सभी संस्थाओं के प्रतिनिधि को जोड़कर एक जन अभियान का स्वरूप दिया जाएगा। इस अभियान में सीएसआर योजना के तहत संस्थाओं का सहयोग लिया जाएगा। इस मौके पर ईओ अभय यादव, केडीबी सदस्य अशोक रोशा सहित अन्य गणमान्य लोग व संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button