AIMIM प्रदेश अध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष बरेली व प्रदेश महासचिव नदीम कुरैशी के नेतृत्व में शाहदाना स्थित पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने अमन और मोहब्बत का पैगाम देते हुए फूल एवं कलम बांटे
पवन कालरा संवाददाता

बरेली : AIMIM प्रदेश अध्यक्ष हाजी शौकत अली के निर्देश पर बरेली जिलाध्यक्ष मोहम्मद असलम एडवोकेट एवं प्रदेश महासचिव नदीम कुरैशी के नेतृत्व में बरेली के शाहदाना स्थित पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्त्ताओं ने अमन और मोहब्बत का पैगाम देते हुए फूल व कलम बाटें इस अवसर पर प्रदेश महासचिव नदीम कुरैशी,ने कहा उत्तर प्रदेश में लगातार रिलीज़स संगठन हिन्दू रक्षा दल और उनके नेता तलबारे बाट कर प्रदेश में नफरत का माहौल बनाने का प्रयास कर रहे हैं । तथा ऐसे लोग देश में अमन और भाईचारे के लिए खतरा हैं प्रदेश सरकार को चाहिए की ऐसे संगठन को तत्काल बैन किया जाये । तथा ऐसे लोगों को जेल में डाला जाये ।
इस दौरान प्रदेश महासचिव नदीम कुरैशी,प्रदेश सचिव पश्चिमी उत्तर प्रदेश युवा नसीम खान, प्रदेश सचिव पश्चिमी उत्तर प्रदेश युवा अमजद खान, जिला महासचिव गुड्डू अल्वी, जिला कोषाध्यक्ष नदीम मसूरी, जिला सचिव इम्तियाज अंसारी,जिला सचिव जमरूद खान, जिला संयुक्त सचिव तौसीफ खान, जिला सचिव मोहम्मद शानू अली शहर विधानसभा अध्यक्ष अल्ताफ अंसारी, महानगर अध्यक्ष युवा इकाई युसूफ अली आदि मौजूद रहे ।




