थाना भोजीपुरा पुलिस द्वारा एक नफर अभियुक्त को मय 01 अदद तमंचा 315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित किया गिरफ्तार

थाना भोजीपुरा पुलिस द्वारा एक नफर अभियुक्त को मय 01 अदद तमंचा 315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित किया गिरफ्तार
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : वर्तमान में अपराधों की रोकथाम व सत्यापन अपराधी तथा अपराधियों की गिरफ्तारी के क्रम में प्र0नि0 थाना भोजीपुरा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा अबैध शस्त्र रखने वाले के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए अभियुक्त सद्दाम पुत्र महमूद खां निवासी दोहना पीतमराय थाना भोजीपुरा जिला बरेली उम्र 26 वर्ष को थाना भोजीपुरा क्षेत्र के विकास फार्म हाऊस के पास कस्बा भोजीपुरा से 01 अदद तमंचा 315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया । उक्त बरामदगी के आधार पर थाना भोजीपुरा पर मु0अ0सं0 74/2025 धारा 3/25 ए0एक्ट पंजीकृत किया गया । विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तारी/ बरामदगी करने वाली टीम में उ0नि0 संजीव कुमार त्यागी ,का0 अमरदीप गौतम थाना भोजीपुरा, बरेली।