बच्ची के साथ अश्लीलता, धमकी, और पाकसो की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर किया गिरफ्तार

रायबरेली
रिपोर्टर विपिन राजपूत
रायबरेली में प्राइमरी स्कूल के प्रधानाध्यापक पर कक्षा पांच की छात्रा के साथ छेड़छाड़ किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर प्रधानाध्यापक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला मिल एरिया थाना इलाके के कम्पोज़िट विद्यालय मैनुपुर का है। यहां पढ़ने वाली कक्षा पांच की छात्रा ने परिजनों को बताया कि प्रधानाध्यापक ने उसकी सहेली को किसी काम से भेजकर उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा। उसी दौरान उसकी सहेली वापस आ गई तो प्रधानाध्यापक ने उसे धमकाते हुए किसी को कुछ न बताने की धमकी दी। पुलिस तहरीर के आधार पर बच्ची के साथ अश्लीलता, धमकी, और पाकसो की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। उधर शिक्षा विभाग ने भी पुलिस की कार्रवाई के बाद उसे निलंबित कर दिया है। हालांकि इस मामले में गांव के लोग दबी जुबान प्रधानाध्यापक को फँसाए जाने की बात कह रहे हैं। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले प्रधानाध्यापक ने स्कूल की बॉउंड्री बनवाई थी। उस दौरान वही के ऐसे लोगों से उनका विवाद हुआ था जिन्होने स्कूल की ज़मीन पर अतिक्रमण कर रखा था। परिजनों का कहना है कि पुलिस जांच में सारी साज़िश बेनकाब होगी।