राष्ट्र जागरण युवा संगठन का हुआ पुनर्गठन सभा का आयोजन

राष्ट्र जागरण युवा संगठन का हुआ पुनर्गठन सभा का आयोजन
दीपक शर्मा ( जिला संवाददाता)
बरेली : राष्ट्र जागरण युवा संगठन की मासिक बैठक उपजा प्रेस क्लब स्थित सभागार में आयोजित हुई बैठक की अध्यक्षता करते संस्थापक / मुख्य सचिव सौरभ शर्मा ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 शुरू हो चुका है जिसके लिए संगठन का पुनर्गठन होना सुनिश्चित किया गया था आज बैठक में सभी पुराने कार्यक्रमों को लेकर चर्चा हुई और आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा के साथ राष्ट्रीय कोर कमेटी की बैठक में सर्व सहमति से उत्तर प्रदेश अध्यक्ष नंदू सिंह फौजी को बनाया गया इस उपरांत महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष अनुराधा सक्सेना , जिला अध्यक्ष प्रियंका कपूर , महानगर अध्यक्ष महिला सुषमा गौतम संगठन के जिला अध्यक्ष अंकुर चौहान , युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष पप्पू मौर्य को बनाया गया । इस उपरांत राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित भारद्वाज ने कहा कि हमारा संगठन सम्पूर्ण भारत वर्ष में युवाओं को एकजुट कर समाजसेवा देश सेवा के प्रति जागरूक कर एकजुट करके सही दिशा में लगाना है । वहीं प्रदेश अध्यक्ष नन्दू सिंह ने कहा सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में राष्ट्र जागरण करके युवाओं को एकसाथ एक मंच पर लाना मेरा उद्देश्य रहेगा ।। राष्ट्र हित के प्रति युवाओं को सही मार्गदर्शन देने का कार्य करेगा संगठन वही राष्ट्रीय सचिव अमित शर्मा संजू भैया , गिरीश कपूर , संजू भाटिया , पंकज मिश्रा एडवोकेट , बेबी शर्मा , विजय शर्मा , मनोज पंडित , गोपाल भारद्वाज , हृदय नारायण , हिना भोजवानी , सुमन भाटिया , गीता दोहरे , उमा , नेहा , मधु आदि लोग मौजूद रहे।