Uncategorized

श्री खाटू श्याम परिवार ने किया भव्य श्री श्याम द्वादश संकीर्तन एवं विशाल भंडारा आयोजित

श्री खाटू श्याम परिवार ने किया भव्य श्री श्याम द्वादश संकीर्तन एवं विशाल भंडारा आयोजित।

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

भजनों में श्रद्धालुओं की मस्ती देखते ही बनती थी।

कुरुक्षेत्र, 10 अप्रैल : श्री खाटू श्याम परिवार सेवा समिति (रजि.) द्वारा खाटू धाम मंदिर में भव्य श्री श्याम संकीर्तन एवं विशाल भंडारा आयोजित किया गया। श्री श्याम मंदिर (कुरुक्षेत्र धाम) के मुख्य पुजारी आचार्य शंभु प्रसाद और सचिव अटल शर्मा ने बताया कि द्वादश के उपलक्ष्य में हुए इस संकीर्तन में समिति सदस्यों, यजमानों और सहयोगियों ने श्याम पूजन किया। संकीर्तन में श्रद्धालुओं ने पंक्तिबद्ध होकर भव्य श्याम दरबार के दर्शन किए। श्याम दरबार की आभा देखते ही बन रही थी। पुष्प शृंगार और इत्र की खुशबू से वातावरण महक उठा। गौरी-गणेश पूजन और मां सरस्वती वन्दना से आरंभ हुए संकीर्तन में तीन गायकों लखबीर सिंह लक्खा, हर्ष गोयल और सतपाल खुराना ने श्याम भजनों की झड़ी लगाई। जिन में तू कृपा कर बाबा, कीर्तन करवाऊंगा…, दरबार अनोखा, सरकार अनोखी खाटू वाले की हर बात अनोखी…, देर न करो न करो इंतजार श्याम जी के चरणों से कर ले तू प्यार…, शायद मेरे बाबा को ख्याल हमारा आया है इसलिए बाबा ने हमें कीर्तन में बुलाया है… और जिसकी चौखट पे झुकता ये संसार है उस चौखट के हम सेवादार हैं… इत्यादि भजनों में श्रद्धालुओं की मस्ती देखते ही बनती थी। श्री श्याम आरती में प्रधान सुभाष सुखीजा, उप प्रधान एलडी कंबोज, सचिव अटल शर्मा, कोषाध्यक्ष रमेश शर्मा, राजेश मोदगिल, आशीष चोपड़ा, विनीत राजपाल, हेमंत भारद्वाज, राजू छाबड़ा, अशोक शर्मा, अशोक अरोड़ा, सुरेन्द्र काठपाल, ललित अत्री, डा. घनश्याम शर्मा, सतीश कारसा, लवकेश शर्मा, जतिन शर्मा, विजय गुलाटी, डा.प्रवीण शर्मा, अनिरुद्ध, साहिल शर्मा, नरेश सैनी बिशनगढ़, जतिन सैनी बिशनगढ़, शेर सिंह शेरा, कृष्ण कुमार, हिमांशु मल्होत्रा, अंशु, अनमोल, गौरव, शंटी, अंशुमान, सर्वेश रोहिला, शुभम, कपिल सोनी और राजीव बारना आदि शामिल रहे।
खाटू श्याम संकीर्तन में भाग लेते भक्त।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button