उत्तर प्रदेश के सीएम योगी के प्रस्तावित कार्यक्रम से पहले बरेली में सुरक्षा और व्यवस्थाओं का जायज़ा, एसएसपी व डीएम ने किया निरीक्षण

पवन कालरा संवाददाता राष्ट्रीय सभ्यता
बरेली : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बरेली आगमन से पहले प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आ रहा है। आगामी कार्यक्रम के मद्देनज़र आज कार्यक्रम स्थल का गहन निरीक्षण किया गया, जिसमें बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य, डीएम अविनाश सिंह सहित जिले के कई अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने सुरक्षा, यातायात प्रबंधन, साफ-सफाई, जनसुविधाएं और अन्य जरूरी व्यवस्थाओं का विस्तार से जायज़ा लिया। यह सुनिश्चित किया गया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान किसी भी तरह की अव्यवस्था या परेशानी न हो।
अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल के चारों ओर की बैरिकेडिंग, वीआईपी प्रवेश द्वार, मीडिया एरिया, पार्किंग, और आपातकालीन सेवाओं की उपलब्धता की भी समीक्षा की। विशेष रूप से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सख्त दिशा-निर्देश दिए गए हैं ताकि किसी भी प्रकार की चूक न हो।
एसएसपी अनुराग आर्य ने पुलिस विभाग को अलर्ट मोड में रहने और संवेदनशील बिंदुओं पर विशेष निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए। वहीं डीएम अविनाश सिंह ने नगर निगम व स्वास्थ्य विभाग को साफ-सफाई, जलापूर्ति और प्राथमिक उपचार जैसी सुविधाओं की समय पर उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन से पहले की जा रही ये तैयारियां यह दर्शाती हैं कि प्रशासन कार्यक्रम को सफल व शांतिपूर्ण बनाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।