Uncategorized

श्री कृष्ण आयुष विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव की रिहर्सल का सफल आयोजन

श्री कृष्ण आयुष विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव की रिहर्सल का सफल आयोजन

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक

कुलपति प्रो. धीमान बोले, रिहर्सल से कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित।

कुरुक्षेत्र, 19 जून :
श्री कृष्ण आयुष विश्वविद्यालय में गुरुवार को 11वें अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव 2025 के मुख्य कार्यक्रम को लेकर प्रोटोकॉल योग की रिहर्सल की गई। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.वैद्य करतार सिंह धीमान, कुलसचिव प्रो. ब्रिजेंद्र सिंह तोमर समेत सभी शिक्षक, गैर-शिक्षक कर्मचारी, अधिकारी और विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। रिहर्सल के दौरान योग शिक्षक योगेंद्र कुमार ने योग प्रोटोकॉल के सभी चरणों का अनुशासित ढंग से अभ्यास किया गया। योग प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक सभी आसनों और प्रक्रियाओं का पालन किया गया।
इस अवसर पर कुलपति प्रो.धीमान ने कहा कि राज्य स्तरीय योग कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने के लिए रिहर्सल अनिवार्य है। इससे न केवल समन्वय मजबूत होता है,बल्कि संभावित तकनीकी और व्यवस्थागत समस्याओं की पहचान कर समय रहते समाधान किया जा सकता है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों के समर्पण की सराहना की। कुलसचिव प्रो.ब्रिजेंद्र सिंह तोमर ने भी प्रतिभागियों की सक्रियता की सराहना करते हुए कहा कि 21 जून को ब्रह्मसरोवर तीर्थ पर होने वाला मुख्य कार्यक्रम जनजागरण और स्वास्थ्य-संदेश का प्रतीक बनेगा। इस अवसर पर प्रोफेसर जितेश कुमार पंडा, प्रो. रणधीर सिंह, आयुर्वेद अध्ययन एवं अनुसंधान संस्थान के प्राचार्य प्रो.वैद्य देवेंद्र खुराना,अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक प्रो.राजेंद्र सिंह चौधरी, प्रो. सीमा, प्रो. शोभा कौशल, प्रो.आशीष मेहता, योग विभाग की चेयरपर्सन प्रो.शीतल सिंगला, प्रो.राजा सिंगला, प्रो.नीलम, प्रो. रविराज, प्रो. शंभू दयाल शर्मा, प्रो. अमित कटारिया,प्रो.दीप्ति पराशर, प्रो. मनोज तंवर, प्रो. सुनीति तंवर,डॉ. सुरेंद्र सहरावत, डॉ. ममता राणा, डॉ. मोहित, डॉ. नेहा लांबा, उपकुलसचिव विकास शर्मा, अतुल गोयल, सहायक कुलसचिव राम निवास, चंद्रशेखर अत्रे समेत अन्य मौजूद रहे।
विश्वविद्यालय में आज भी योगाभ्यास का आयोजन।
आज शुक्रवार को भी विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में पूर्वाभ्यास सत्र आयोजित किए जाएंगे। सुबह 7 से 8 बजे तक शिक्षक एवं विद्यार्थी, 8 से 9 बजे तक अधिकारी, 9 से 10 बजे तक अन्य कर्मचारी और सुबह 11 से दोपहर 12 बजे तक स्वच्छता सिपाही और माली योगाभ्यास करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel