Uncategorized
मातमी जुलूस के साथ दफन हुआ ताजिया

मातमी जुलूस के साथ दफन हुआ ताजिया–
संवाददाता –विजय दुबे
तेजीबाज़ार- (जौनपुर)– रविवार को मोहर्रम के मौके पर ताजियादारों द्वारा मातमी जुलूस निकाला गया, जिसमें भारी संख्या में मुस्लिम महिलाएं, पुरुष, युवक ताजिया जुलुस के साथ पुरानी बाजार से होते हुए सुभाष चौक तथा कटरा चौक होते हुए अपने गंतव्य को गए, पुलिस चौकी के पास पूरे रिवाज के साथ देर शाम दोनों ताजिया को दफन किया गया, पूरे समय तक पुलिस प्रशासन मुस्तैद रही।
ताजिया दफन के बाद लोगों ने मेले का आनंद लिया।
इस दौरान असलम, सोनू, गुड्डू, डॉ0 गुलाम हैदर, हासिम, दुर्गा मिस्त्री, माही, जहीर, निजामुद्दीन, मंगरु साई, रहमत अली, अकरम, बाले, एहसान अली, रज्जाक, सुड्डू, परवीन बनो, सबीना, रुक्सार, नाजिया, नवसाद, इंतजार, कलीम, सलीम सहित लोग उपस्थित रहे।।