अंतरराष्ट्रीय सीमा फिरोजपुर के बाढ़ प्रभावित गांवों में असल जमीनी स्तर पर कार्य कर रही टीम एक प्रयास एनजीओ

गांव वालों की मदद और बीएसएफ के जवानों की मदद से पहुंचा रहे है राहत सामग्री
(पंजाब) फिरोजपुर 05 सितंबर [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
सतलुज दरिया के कहर की चपेट में आए अंतर्राष्ट्रीय सीमा फिरोजपुर के साथ लगते सीमावर्ती इलाकों में बाढ़ आने से लोगों की मुश्किलें काफी बढ़ गई है टीम एक प्रयास वेलफेयर सोसाइटी अपने सभी वॉलिंटियरो के साथ राहत कार्य में जमीनी स्तर पर दिन रात अपनी सेवाएं दे रही है सरबजीत शर्मा ने जानकारी देते बताया कि सीमावर्ती क्षेत्रों में अंदरूनी बाढ़ ग्रस्त गांवो में राहत सामग्री पहुंचाने में मुख्य रूप से आर्मी बीएसएफ के जवानों की टीमों की मदद से पहुंच पाना संभव हो रहा है सीमित साधन होने के कारण बीएसएफ एनडीआरएफ की राहत कार्य में जुटी किश्तियां गांव के अंदरूनी इलाकों में ले जाने में मदद कर रही है उन्होंने बताया कि निरंतर हमारी एनजीओ द्वारा अंदरूनी बाढ़ग्रस्त परिवारों को पीने के पानी की बोतले , भोजन, दवाइयां, दूध बिस्कुट एवं कैटल फीड, पशुओं के लिए चारा अन्य जरूरी सामान पहुंचाने का प्रयास चल रहा है इस प्रकरण में राधे-राधे चैरिटेबल ट्रस्ट , धनी राम डेरा से स्वामी विद्यानंद जी और अन्य दानी सहयोगी साथी अपनी सेवाएं दे रहे हैं इस कुदरती आपदा की स्थिति में सोसाइटी का यही मुख्य लक्ष्य है कि जो परिवार बाढ़ में फंसे हुए हैं जो अपने घरों की छातो पर अपना बसेरा बनाए हुए हैं उन तक जरूरी वस्तुएं भोजन पानी, पशुओं के लिए चारा किसी भी कीमत पर पहुंचाया जाए।
एक प्रयास वेलफेयर सोसाइटी अब तक चांदी वाला,गट्टी राजो की, अली के, हबीब के, गांव पछाड़ियां, बाढ़ग्रस्त सीमावर्ती इलाकों में बाढ़ प्रभावित लोगों को मदद पहुंचाई है और आगे भी जारी है।