सांसद नवीन जिंदल के लिए जग ज्योति दरबार में चल रहे चार दिवसीय अनुष्ठान का महायज्ञ के साथ हुआ समापन

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
महायज्ञ में संतों एवं भारी में श्रद्धालुओं ने दी आहुतियां, विशाल भंडारे का भी आयोजन।
कुरुक्षेत्र, 9 मार्च : जग ज्योति दरबार में कुरुक्षेत्र के सांसद एवं देश के विख्यात उद्योगपति नवीन जिंदल के लिए महंत राजेंद्र पुरी द्वारा किए जा रहे चार दिवसीय अनुष्ठान का रविवार को महायज्ञ के साथ समापन हुआ। महायज्ञ में संतों के साथ पूर्णाहुति देने के लिए हजारों की संख्या में दूर दूर से श्रद्धालु पहुंचे। महंत राजेंद्र पुरी ने महायज्ञ के समापन के उपरांत कहा कि सांसद नवीन जिंदल तथा उनका पूरा परिवार हमेशा समाज और देश की सेवा में समर्पित रहता है। सांसद नवीन जिंदल ने राजनीति को भी जनसेवा का मार्ग बनाया है। उन्होंने कहा कि जग ज्योति दरबार में सांसद नवीन जिंदल एवं क्षेत्र के कल्याण के लिए यज्ञ किया गया। इस महायज्ञ में हजारों की संख्या में पहुंचे लोगों की आस्था व श्रद्धा देखते ही बनती है। अनुष्ठान के समापन पर विशाल भंडारा भी आयोजित किया गया। भंडारे में हजारों की संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर संदीप शीरा, मखन सिंह, रोहित, गुलशन कुमार, दीपक, समीर, रवि कुमार, साहिल, राहुल, संजय, विशाल शर्मा, अनादि, वीरेंद्र, अजय राठी, विजय राठी एवं मनप्रीत सिंह इत्यादि भी मौजूद रहे।
यज्ञ की पूर्णाहुति अवसर पर लोग व महंत राजेंद्र पुरी तथा भंडारे के अवसर पर श्रद्धालु।