महिला ने फांसी के फंदे पर झूल कर दी जान परिजनों लगाया गला दबाकर हत्या का आरोप दी तहरीर

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के गांव कुरतरा में (30) वर्षीय महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।ससुर ढाकन लाल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। सीओ नीलेश मिश्रा और थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र पाल सिंह ने घटना स्थल पर पहुँचकर मौका मुआयना किया।
जानकारी के मुताबिक गांव कुरतरा निवासी सूरज पाल की शादी करीब पांच वर्ष पहले थाना भोजीपुरा के गांव वीरपुर निवासी मोरपाल गंगवार की बेटी बेबी से हुई थी।ससुर ढाकन लाल ने बताया मंगलवार को सुबह सूरज पाल और वह रोज की तरह मजदूरी करने चलें गए। घर पर बेबी अकेले थी। तथा सास, नन्द दूसरे मकान में थी।पति से किसी बात को नाराजगी के चलते बेबी ने अकेले देख गले में रस्सी का फंदा लगाकर खपरैल के गेट की दीवार से झूलकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर जब वह पहुंचे तब तक बेबी को उतार लिया था। तथा उनके चचेरे भाई ने बेबी के पिता को सूचना दी।जिस पर कई दर्जन लोग गांव पहुंचे। और ढाकन लाल के द्वारा शाम को दी गई सूचना पर पुलिस ने शब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।दूसरी तरफ पिता मोरपाल गंगवार ने भी पुलिस को गला दबाकर हत्या करने की तहरीर दी है।जिस पर पुलिस जांच कर रही है।देर शाम को सीओ नीलेश मिश्रा,थाना प्रभारी सुरेंद्र पाल सिंह घटना स्थल को देखा है।तथा नायब तहसीलदार और दरोगा मांगेराम ने पंचनामा रिपोर्ट भरी । फील्ड यूनिट टीम ने भी मौके पर पहुंचकर सबूत जुटाए है। थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र पाल सिंह ने बताया पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत का कारण स्पष्ट होने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।