Uncategorized

जो कृष्ण का भजन करते हैं, कृष्ण उनका भजन करते हैं : अमल कृष्ण प्रभु जी

जो कृष्ण का भजन करते हैं, कृष्ण उनका भजन करते हैं : अमल कृष्ण प्रभु जी।

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

इस्कॉन द्वारका, दिल्ली के 175 भक्तों ने महामंत्र की धुन पर घंटों नृत्य कर कुरुक्षेत्र में मचाया धमाल।

कुरुक्षेत्र 3 मई : इस्कॉन के गुरु महाराज गोपाल कृष्ण गोस्वामी जी के अति प्रिय शिष्य इस्कॉन मंदिर द्वारका, दिल्ली के प्रचारक अमल कृष्ण प्रभु जी के साथ आये उनके आश्रय के 175 भक्तों ने कुरुक्षेत्र के विभिन्न तीर्थ स्थलों व मंदिरों में कथा श्रवण व संकीर्तन कर महामंत्र हरे कृष्णा, हरे कृष्णा, कृष्णा कृष्णा हरे हरे, हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे की मधुर धुन पर भाव विह्वल हो कर निरंतर घंटों नृत्य कर सनातन धर्म का प्रचार किया । शुक्रवार सुबह गीताज्ञान संस्थानम् के सैमिनार हाल में कथाव्यास अमल कृष्ण प्रभु जी ने कुरुक्षेत्र महात्म्य कथा में उपस्थित भक्तों को सृष्टि की उत्पत्ति और कुरुक्षेत्र के उद्भव एवं आध्यात्मिक महत्व के बारे में बताया । उन्होंने बताया कि श्रीमद् भगवद् गीता में कुरुक्षेत्र को धर्मक्षेत्र इसलिए कहा गया है क्योंकि यहां पर धर्म की खेती होती है । उन्होंने कुरुक्षेत्र के ब्रह्मसरोवर, सन्निहित सरोवर, गीता उपदेश स्थली ज्योतिसर, भीष्म कुंड नरकातारी, श्री व्यास गौड़ीय मठ, श्री कृष्ण अर्जुन मंदिर सहित कई अन्य प्राचीन तीर्थों व मंदिरों के इतिहास व महत्व के बारे में भी विस्तार से बताया । उसके पश्चात सभी भक्तों द्वारा पवित्र ब्रह्म सरोवर में स्नान के बाद प्रभु जी ने आरती स्थल व रथ के निकट महामंत्र संकीर्तन किया । संकीर्तन पर नृत्य करते हुए इस्कॉन के भक्तों ने वहां उपस्थित अन्य सभी पर्यटकों को भी मुग्ध होकर कर लगातार घंटों झूम- झूमकर नृत्य करने के लिये प्रेरित कर दिया।
सायंकालीन सत्र में अमल कृष्ण प्रभु जी ने ज्योतिसर तीर्थ पर वटवृक्ष के नीचे बैठकर इस तीर्थ व श्रीमद् भगवद् गीता का महत्व बताते हुए भक्तों को संकीर्तन व गीता श्लोकोच्चारण करवाया । रात्रि में सभी भक्तों ने महाभारत पर आधारित लाइट एंड साउंड शो का आनंद लिया । शनिवार प्रातः कालीन सभा में प्रभु जी ने सभी भक्तों को बिरला मंदिर में 6:30 से 9:30 बजे तक कथा रसामृतपान व संकीर्तन करवाया । दोपहर को गीता ज्ञान संस्थानम् के सभागार में प्रभु जी ने सूर्य ग्रहण के समय कुरुक्षेत्र में द्वारकाधीश श्री कृष्ण व ब्रजवासियों के मिलन का सुंदर प्रसंग सुनाया । सायं कालीन सभा में सभी भक्तों ने प्रभु जी के सान्निध्य में सन्निहित सरोवर, भीष्म कुंड नरकातारी व ज्योतिसर में इस्कॉन के श्री कृष्ण अर्जुन मंदिर में कथा एवं संकीर्तन का झूम झूम कर आनंद उठाया । रविवार को प्रातः 5 से 7 बजे तक प्रभु जी के पिता समाज सेवी गुलशन ग्रोवर एवं माता सविता कुमारी के अनुरोध पर प्रभु जी के सेक्टर 13 स्थित निवास स्थान पर सभी भक्त एकत्र होकर प्रभु नाम संकीर्तन करेंगे ।
गीता ज्ञान संस्थानम् के सभागार में कथा करते कथा व्यास अमल कृष्ण दास प्रभु जी।
कथा श्रवण करते इस्कॉन द्वारका दिल्ली के भक्तजन।
महामंत्र संकीर्तन पर झूम-झूम कर नृत्य करते भक्त जन एवं पर्यटकगण।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me