विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान की तीन दिवसीय बैठक आयोजित


विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान की तीन दिवसीय बैठक आयोजित
वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक
कुरुक्षेत्र, 28 जून ; विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान की केन्द्रीय कार्यकारिणी समिति, क्षेत्रीय मंत्री/संगठन मंत्री/सह-संगठन मंत्री समूह की तीन दिवसीय समूह बैठक आज विद्या भारती संस्कृति शिक्षा संस्थान में शुरू हुई। बैठक की जानकारी देते हुए संस्थान के निदेशक डाॅ. रामेन्द्र सिंह ने बताया कि बैठक में देशभर से 44 प्रतिभागी सहभागिता कर रहे हैं। बैठक का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन से हुआ। मंचासीन विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के महामंत्री देशराज शर्मा, उपाध्यक्ष अवनीश भटनागर तथा संगठन मंत्री गोविंद चंद्र महंत उपस्थित रहे। बैठक में 23 विषयांे पर विचार किया जा रहा है। इन विषयों पर देशभर में अखिल भारतीय स्तर पर क्या प्रगति हुई और आगे क्या योजना है, इस पर गहन विचार-मंथन किया गया। विद्या भारती के देशभर में चल रहे लगभग 12 हजार विद्यालयों की छात्र संख्या का विस्तृत विवरण क्षेत्रानुसार प्रस्तुत किया गया। यह संख्या और कैसे बढ़े इस पर महामंत्री देशराज शर्मा ने महत्वपूर्ण दिशा निर्देश भी दिए।
संगठन मंत्री गोविंद चंद्र महंत ने विद्या भारती की साधारण सभा एवं चिंतन बैठक में लिए गए विषयों के बारे में बताते हुए कहा कि इन्हें विद्यालय स्तर तक ले जाना है, इस पर सभी को विचार करना होगा। चार सत्रों में लिए गए विषयों में छात्र संख्या के अतिरिक्त देशभर में होने वाले मातृ सम्मेलन की योजना को क्रियान्वित करने के लिए स्थान एवं तिथियों का निर्धारण किया गया। साथ ही कौशल विकास के विषय पर चर्चा करते हुए जैनपाल जैन ने विद्या भारती द्वारा शुरू किए जाने वाले कंप्यूटर संबंधी अनेक रोजगारोन्मुखी कोर्सों की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर श्रीराम आरावकर, यतीन्द्र शर्मा, जे.एम. काशीपति, डाॅ. ललित बिहारी गोस्वामी, रोहित वासवानी सहित देशभर के सभी प्रदेशों के मंत्री, संगठन मंत्री एवं सह-संगठन मंत्री उपस्थित रहे।
विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान की केन्द्रीय कार्यकारिणी समिति, क्षेत्रीय मंत्री/संगठन मंत्री/सह-संगठन मंत्री समूह की बैठक में मंचासीन महामंत्री देशराज शर्मा, उपाध्यक्ष अवनीश भटनागर तथा संगठन मंत्री गोविंद चंद्र महंत।