Uncategorized
थाना तेजीबाजार पुलिस टीम द्वारा दो वारण्टी गिरफ्तार

थाना तेजीबाजार पुलिस टीम द्वारा दो वारण्टी गिरफ्तार–
संवाददाता –विजय दुबे
तेजीबाजार -(जौनपुर)–
पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सदर जौनपुर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना तेजी बाजार पुलिस टीम द्वारा मु0न0-6897/11 धारा-498ए/323/504/506 भादवि व ¾ डीपी एक्ट थाना महाराजगंज जनपद जौनपुर से सम्बन्धित वारण्टी संजय पुत्र दयाराम सत्येन्द्र पुत्र दयाराम निवासी ग्राम तेजीबाजार को घर से गिरफ्तार किया गया।
उक्त अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में
उ0नि0 जयप्रकाश सिंह, का0 अमित कुमार थाना तेजीबाजार शामिल रहें।।