कलयुग में भगवान को प्राप्त करने का सबसे सरल और सहज साधन भगवान की कथा है : विष्णु दास


कलयुग में भगवान को प्राप्त करने का सबसे सरल और सहज साधन भगवान की कथा है : विष्णु दास।
वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161 91877
कुरुक्षेत्र धाम : गांव नरकातारी भीष्म कुंड तीर्थ पर चल रहे श्रीमद् भागवत कथा का कल चतुर्थ दिवस में भगवान के परम भक्त श्री प्रहलाद का पावन चरित्र श्री ध्रुव का पावन चरित्र श्री वामन भगवान का पावन चरित्र श्री श्री राम जन्मोत्सव एवं श्री कृष्ण जन्म का प्राकट्य उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। भागवत कथा सुनाते हुए व्यास विष्णु दास जी ने कहा भगवान की कथा से जीव के सारे दुख समाप्त हो जाते हैं एवं सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है मनुष्य जीवन का परम लक्ष्य है भगवत प्राप्ति कलयुग में भगवान को प्राप्त करने का सबसे सरल और सहज साधन भगवान की कथा है।
महामंडलेश्वर श्री जय नारायण दास महाराज के सन्निधि में चल रहे श्रीमद् भागवत महापुराण कथा में पधारे श्री अयोध्या से महंत अयोध्या दास महंत श्री राम प्यारे दास महंत श्री आनंद दास आचार्य सत्य प्रकाश एवं समस्त नरकातारी के ग्राम वासी भागवत कथा सुन आनंद मुग्ध रहे।
श्री वृंदावन धाम से पधारे श्री माधव दास महाराज श्री गोविंद दास महाराज एवं रामकृष्ण दास महाराज के मुखारविंद से भक्तों को आशीर्वाद प्राप्त हुआ।