विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल फिरोजपुर द्वारा श्री रामनवमी के उपलक्ष में फिरोजपुर के अलग-अलग नगरों में श्री राम महोत्सव के कार्यक्रमों का बड़ी धूमधाम के साथ किया जा रहा आयोजन

विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल फिरोजपुर द्वारा श्री रामनवमी के उपलक्ष में फिरोजपुर के अलग-अलग नगरों में श्री राम महोत्सव के कार्यक्रमों का बड़ी धूमधाम के साथ किया जा रहा आयोजन
(पंजाब)फिरोजपुर 09 अप्रैल [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल फिरोजपुर द्वारा राम नवमी के उपलक्ष्य में फिरोजपुर के अलग-अलग नगरों में श्री राम महोत्सव के कार्यक्रम बड़ी धूमधाम के साथ किये गये।
6 अप्रैल रविवार श्री सुन्दरकाण्ड जी का पाठ श्री राधा कृष्ण मंदिर गांव खुंदरा उताड़ ममदोट नगर जिला फिरोजपुर विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष विजय बहल जी और बजरंग दल नगर संयोजक मोनू मेहता जी के सानिध्य में किया गया।
प्राचीन श्री शिवालय मंदिर फिरोजपुर शहर में विश्व हिंदू परिषद के प्रांत के धर्म प्रसार प्रमुख माननीय करण त्रिपाठी जी और शिवालय मंदिर टीम की और से भजन कीर्तन समागम किया गया।
इन कार्यकर्मो में मुख्य वक्ता के रूप में माननीय प्रांत मंत्री सुनील दत्त शर्मा जी द्वारा प्रभु श्री राम जी के जीवन के बारे में विस्तार से बताया गया।
कार्यक्रम उपरांत भोजन प्रसाद ग्रहण की व्यवस्था की गई।
7 अप्रैल सोमवार को श्री नन्हा मंदिर फिरोजपुर छावनी नगर में भजन कीर्तन समागम करवाया गया। जिसमें विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री नरेश गोयल जी मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे।
8 अप्रैल मंगलवार को फ़िरोज़पुर शहर श्री सनातन धर्म महावीर दल मंदिर में भक्ति भजन ग्रुप के संचालक धर्मपाल बंसल जी और सदस्यों द्वारा भक्ति भजन किया गया। जिसमें कार्यक्रम अध्यक्ष माननीय पृथ्वी पुग्गल एडवोकेट और विश्व हिंदू परिषद के मठ मंदिर अर्चक प्रमुख माननीय कैलाश शर्मा जी रहे। इस कार्यकर्म में आये हुए संत बाबा बलदेव गिरी जी संचालक बाबा बालक नाथ मंदिर, स्वामी विद्यानंद जी डेरा बाबा धनीराम, और श्री प्रेम गिरि जी वाल्मीकि धर्म प्रचारक फिरोजपुर जी का मार्गदर्शन और आशीर्वाद प्राप्त हुआ।