Uncategorized

कुरुक्षेत्र से झांसा रोड तक 35 किलोमीटर सडक़ के नवनिर्माण पर खर्च होगा 6 करोड़ 27 लाख का बजट : विश्राम कुमार मीणा

कुरुक्षेत्र से झांसा रोड तक 35 किलोमीटर सडक़ के नवनिर्माण पर खर्च होगा 6 करोड़ 27 लाख का बजट : विश्राम कुमार मीणा

गांव ठसका मीरां जी में खुले दरबार में उपायुक्त के आदेशों के बाद सडक़ निर्माण कार्य हुआ शुरू। लगभग 15 किलोमीटर सडक़ पर होगी कारपेटिंग।
10 किलोमीटर सडक़ पर पत्थर डालने के साथ होगी कारपेटिंग।
15 फरवरी 2026 तक सडक़ निर्माण को पूरा करने का रखा लक्ष्य।

कुरुक्षेत्र, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक 17 अक्टूबर : उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि कुरुक्षेत्र से गांव झांसा तक लगभग 35 किलोमीटर तक की सडक़ के नवनिर्माण कार्य पर करीब 6 करोड़ 27 लाख रुपए का बजट खर्च किया जाएगा। इस सडक़ का लगभग 15 किलोमीटर हिस्से पर कारपोटिंग का कार्य किया जाएगा और लगभग 10 किलोमीटर हिस्से पर पत्थर डालकर कारपेटिंग का कार्य होगा। इस सडक़ा का दोबारा से गांव ठसका मीरां जी के खुले दरबार में गांव झांसा के सरपंच द्वारा रखी गई मांग के बाद शुरू किया गया है। अहम पहलू यह है कि 15 फरवरी 2026 तक इस सडक़ के निर्माण कार्य को पूरा करने के लक्ष्य को रखा गया है।
उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने आज यहां विशेष बातचीत करते हुए कहा कि गांव ठसका मीरां जी में गांव झांसा के सरपंच तथा अन्य नागरिकों ने झांसा रोड के निर्माण कार्य को जल्द शुरू करवाने की मांग रखी थी। इतना ही नहीं सरपंच व अन्य नागरिकों ने रोजाना सडक़ पर होने वाली दुर्घटना का ब्योरा भी रात्रि दरबार में रखा। इस विषय को गंभीरता से लेेते हुए लोकनिर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता अमित कुमार को जल्द से जल्द सडक़ का निर्माण कार्य शुरू करने और निर्धारित समय अवधि के अंदर पूरा करने के निर्देश दिए गए थे। इन निर्देशों के बाद एक्सईएन अमित कुमार की रिपोर्ट के अनुसार इस सडक़ का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र से आरडी 15.50 से 19.00 तक सडक़ की स्थिति ज्यादा खराब होने के कारण विभाग द्वारा इस पर काम शुरू कर दिया गया है और विभाग का प्रयास है कि आगामी 10 दिनों तक इस सडक़ का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इस सडक़ के निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए 15 मार्च 2026 तक विभाग के पास स्वीकृति है, लेकिन लोगों की समस्या को देखते हुए इस सडक़ का निर्माण कार्य 15 फरवरी तक पूरा करने का हर संभव प्रयास रहेगा। इस सडक़ पर जहां 10 किलोमीटर पर रोड़ा डालकर कारपेटिंग होगी तो वहीं 15 किलोमीटर तक के हिस्से पर केवल कारपेटिंग का कार्य किया जाएगा। सडक़ निर्माण करने वाली एजेंसी कृष्ण लाल को निर्माण कार्य की सामग्री गुणवत्ता पर विशेष फोकस रखने के आदेश दिए गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Compare Listings

Title Price Status Type Area Purpose Bedrooms Bathrooms
plz call me jitendra patel