देहरादून: वार्ड नंबर 84 बंजारा वाला का एक प्रतिनिधि मंडल आज नगर निगम महापौर सौरव थपलियाल जी से मिला

देहरादून: वार्ड नंबर 84 बंजारा वाला का एक प्रतिनिधि मंडल आज नगर निगम महापौर सौरव थपलियाल जी से मिला,
सागर मलिक
दुर्गा एनक्लेव और एकता पुरम कालोनी का एक प्रतिनिधि मंडल आदरणीय विधायक श्री विनोद चमोली जी के निर्देश पर नगर निगम के महापौर सौरव थपलियाल जी से मिला, प्रतिनिधि मंडल ने दुर्गा एनक्लेव और एकता पुरम और पंचायत भवन मार्ग पर सीवरेज लाइन संबंधी वार्ता की, इस दौरान हमने महापौर सौरव थपलियाल जी को सब बातों से अवगत कराया, और जल्द से जल्द इस विषय में ठोस कदम उठाने का आग्रह भी किया महापौर सौरव थपलियाल जी ने आश्वासन दिया है कि वो जल्द से जल्द निगम की टीम भेज कर सर्व कराएंगे, सीवर पानी और सड़क के अलावा क्षेत्र में सफ़ाई व्यवस्था सुचारू करने हेतु भी एक पत्र महापौर जी को दिया है जिस पर जल्द से जल्द कार्रवाई होगी और नगर निगम संबंधी सभी सुविधा प्रदान की जाएगी,
प्रतिनिधि मंडल में हमारे साथ हमारे आदरणीय श्री कैप्टन राजेंद सिंह रावत जी, और कैप्टन श्री राजा राम नौटियाल जी और हमारे बहुत है आदरणीय भाई श्री जगत सिंह भंडारी जी, और आपका सेवक सागर मलिक शामिल हुए 🙏🌹