Uncategorized

सिविल डिफेंस में सेवा व निष्ठा का सम्मान: एडीसी पंकज

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : नागरिक सुरक्षा कोर अनुशासित संगठन है जिसमें सेवा और निष्ठा का सदैव सम्मान होता है। वार्डन सेवा में पदोन्नति का यही मानक भी है। यह बात एडीसी पंकज ने सिविल लाइंस प्रभाग की मासिक बैठक में दो वार्डन की पदोन्नति उपरान्त उनके सम्मानित होने पर कही।
एडीसी पंकज ने कहा कि समाज सेवा और अनुशासन में रुचि रखने वाले वार्डन्स के लिए सिविल डिफेंस में आगे बढ़ने के लिए अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने रवि पाण्डेय को एसओ (फायर) तथा जफर इकबाल बेग को एसओ (फर्स्ट एड) पदों के लिए पदोन्नति पत्र भी दिये। डिवीजनल वार्डन दिनेश यादव ने शिवरात्रि पर्व पर विभिन्न शिवालयों में दर्शनार्थियों का सहयोग करने वाले वार्डनों का आभार व्यक्त किया।उन्होंने कहा कि चीफ वार्डन समेत कई पद अभी रिक्त हैं जो वार्डन साथी इच्छुक हों वे आवेदन कर सकते हैं। बैठक में वार्डनों के सुझाव भी लिये। इससे पूर्व पदोन्नत होने वाले रवि पाण्डेय एवं जफर इकबाल बेग को माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। डिवीजनल वार्डन (आ) शिवलेश पाण्डेय ने सिविल लाइंस प्रभाग के कार्यों तथा प्रभागीय वार्डन दिनेश यादव के उत्कृष्ट नेतृत्व की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि तीनों प्रभागों में प्रशिक्षण व कार्यक्रमों में सिविल लाइंस प्रभाग अग्रणी है। स्टाफ आफीसर आलोक शंखधर ने पदोन्नत होने वाले कर्मठ वार्डन साथियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि अगले माह होली का त्योहार आने वाला है इस अवसर पर प्रभाग के सभी वार्डन साथी होली मिलन समारोह का आयोजन करें तो इससे परस्पर सौहार्द बढेगा। बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने उक्त आयोजन के लिए अपनी सहमति व्यक्त की।
इस अवसर पर डिप्टी डिवीजनल वार्डन उस्मान नियाज, आईसीओ स्वदेश कुमारी, अनिल कुमार शर्मा पोस्ट वार्डन आसिया अली,अर्चना राजपूत,सुनील यादव , विशाल गुप्ता,दीप्तांशु दीक्षित, संजय शर्मा, विशाल रस्तोगी, हरपाल सिंह,सतपाल सिंह,सौरभ दिवाकर, राजेश पटेल आदि उपस्थित रहे। बैठक का आयोजन पोस्ट वार्डन रामपुर बाग हरपाल सिंह के सौजन्य से किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button