अहिया रायपुर मां शीतला मंदिर प्रांगण में 13 से 17 फरवरी तक चलेगा प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम

रायबरेली
रिपोर्टरविपिन राजपूत
अहिया रायपुर मां शीतला मंदिर प्रांगण में 13 से 17 फरवरी तक चलेगा प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम
रायबरेली _ जनपद में माँ शीतला शनि सरकार और सर्वेश्वर खाटू श्याम धाम के अध्यक्ष अमिय शुक्ला जी और माया शंकर शुक्ला उर्फ गांगुली शुक्ला ने बताया की अशोक श्रीवास्तव के इस प्राण को पूरा करते हुए खाटू श्याम मंदिर की भूमि पूजन 8 दिसंबर 2022 को सम्पन्न हुआ था। उस दिन से लेकर आज तक सभी के आशीर्वाद से मंदिर बनकर तैयार हो गया और 29 जनवरी 2025 को हम सभी श्याम प्रेमी बाबा का शीश लेकर राजस्थान खाटू श्याम मंदिर पहुंचकर वहां पर पूजन अर्चना का कार्यक्रम संपन्न हुआ और वहां से अखंड ज्योत लेकर रायबरेली के लिए हम लोग रवाना हुए। फिर बाबा के शीश का स्वागत त्रिपुला चौराहे से लेकर श्री श्री मां शीतला माता मंदिर प्रांगण नवनिर्मित प्रथम खाटू श्याम मंदिर अहियापुर रायपुर रायबरेली तक ढोल नगाड़ों के साथ बाबा का स्वागत हुआ और 13 फरवरी से 17 फरवरी को प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम अहियापुर रायपुर श्री मां शीतला मंदिर प्रांगण में होगा। वही इस भक्ति धाम कार्यक्रम को लेकर संचालक भक्तगण महामंत्री गढ़ एवं सभी ने जनपद वासियों से अनुरोध किया है कि आप सब भक्तगण बाबा के दरबार में आवे और बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करें।