आज़मगढ़:नकली जहरीली शराब बनाने की फैक्ट्री का भण्डाफोड़, भारी मात्रा में शराब व शराब बनाने का उपकरण बरामद, 3 नफर अभियुक्त शराब बनाते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार



नकली जहरीली शराब बनाने की फैक्ट्री का भण्डाफोड़, भारी मात्रा में शराब व शराब बनाने का उपकरण बरामद, 3 नफर अभियुक्त शराब बनाते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत जहरीली शराब बनाने, बेचने की रोकथाम हेतु अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक – 11.01.2022 की रात्रि थाना मुबारकपुर व स्वाट टीम द्वितीय/सर्विलांस टीम द्वारा सठियांव चौराहे पर मौजूद थे कि सूचना प्राप्त हुई कि कुछ व्यक्ति ग्राम गजहड़ा स्थित कांशीराम आवास में जो ब्लाक खाली पड़ा है अथना सुनसान में है, वही पर नकली शराब बना रहे है कि उक्त सूचना पर मौके पर पहुचे तो देखा गया कि एक कमरे में तीन व्यक्ति बड़ी मात्रा में शराब बनाने का कार्य कर रहे है, जिनके पास से 2143 लीटर नकली शराब (12 पेटी) बरामद हुआ तथा शराब बनाने के अन्य उपकरण व शराब को तीब्र करने का केमिकल भी बरामद हुआ पकड़े गये तीनों व्यक्तियों ने अपना नाम क्रमशः 1.परमा चौहान पुत्र स्व0 रामानन्द चौहान ग्राम भीरा शिवनगर थाना घोसी जनपद मऊ, 2. गौरव चौहान पुत्र परमा चौहान ग्राम भीरा शिवनगरथाना घोसी जनपद मऊ 3. हरिशंकर यादव उर्फ छोटू यादव पुत्र बाबूनन्दन यादव ग्राम ससना बहादुरपुर थाना उभाव जनपद बलिया बताये। जिन्हे समय करीब 03.40 बजे गिरफ्तार किया गया तथा इनके दो साथी मौके अन्धेरे का फायदा उठाकर भागनें में सफल रहें। जिसके सम्बन्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 – 14/2022 धारा 420,467,468,471,272,273 भा0द0वि व धारा 60/72 आबकारी अधिनियम व धारा 63 कापी राईट एक्ट व धारा 104 ट्रेडमार्क अधिनियम पंजीकृत कर चालान मा0 न्यायालय किया गया।

पूछताछ का विवरण– गिरफ्तार अभियुक्तो से पूछताछ की गयी तो बताये कि हम लोग 05 व्यक्ति मिलकर काफी दिनो से जनपद मऊ क्षेत्र में नकली शराब बनाकर बेचने का कारोबार करते है। चुनाव आ गया है, शराब की काफी डिमांड हो रही है, हम लोग घुम फिर कर सूनसान जगह की तलाश कर रहे थे कि गजहड़ा के कांशीराम आवास में कमरा खाली पड़ा मिला और इस तरफ कोई आता जाता भी नही इस लिए हम लोग वही पर चोरी छुपे नकली शराब बनाकर, बन्टी-बबली का लेबल लगाकर बनाने का कार्य करते है बेचने का कार्य मेरे साथी 1. श्याम चौहान उर्फ करिया पुत्र परमा चौहान सा0 भीरा शिवनगर थाना घोसी जनपद मऊ 2. राकेश उर्फ अनील राजभर पुत्र महात्मा प्रसाद राजभर सा0 भीरा थाना घोसी जनपद मऊ द्वारा किया जाता है। वही बता सकते है कि शराब कहां पर बेचते है। इसमें कम लागत में ज्यादा मुनाफा होता है । जो पैसा मिलता है उसको आपस में बांट लेते है ।
गिरफ्तारी व बरामदगी का दिनांक व स्थान– 11.01.2022 समय 03.40 बजे रात्रि, स्थान- कांशी राम आवास ब्लाक नं0- 33 कमरा नं0- 389 ग्राम गजहड़ा
गिरफ्तारी अभियुक्त का विवरण

  1. परमा चौहान पुत्र स्व0 रामानन्द चौहान ग्राम भीरा शिवनगर थाना घोसी जनपद मऊ
  2. गौरव चौहान पुत्र परमा चौहान ग्राम भीरा शिवनगरथाना घोसी जनपद मऊ
  3. हरिशंकर यादव उर्फ छोटू यादव पुत्र बाबूनन्दन यादव ग्राम ससना बहादुरपुर थाना उभाव जनपद बलिया

बरामदगी का विवरण

  1. 2143 लीटर अपमिश्रित नकली शराब
  2. 1 अदद शीशी पैकिंग करने का मशीन
  3. बड़ी मात्रा में नकली शराब बनाने का सामान व केमिकल
  4. 10000 खाली शीशी व ढक्कन
    पंजीकृत अभियोग का विवरण
    1- मु0अ0सं0 – 14/2022 धारा 420,467,468,471,272,273 भा0द0वि व धारा 60/72 आबकारी अधिनियम व धारा 63 कापी राईट एक्ट व धारा 104 ट्रेडमार्क अधिनियम थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़
    आपराधिक इतिहास – अभियुक्त हरिशंकर यादव उर्फ छोटू यादव पुत्र बाबूनन्दन यादव उपरोक्त
  5. मु0अ0सं0 145/2012 धारा 353,332,323,427 भा0द0वि0 थाना उभांव, बलिया
  6. मु0अ0सं0 616/2014 धारा 60 Ex. Act. 272,273 भा0द0वि0 थाना उभांव, बलिया
  7. मु0अ0सं0 678/2014 धारा 3(1) गुण्डा एक्ट थाना उभांव, बलिया
  8. मु0अ0सं0 221/2015 धारा 60/63 Ex. Act. 272,273 भा0द0वि0 थाना उभांव, बलिया
  9. मु0अ0सं0 247/2015 धारा 2/3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट थाना उभांव, बलिया
    गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाले टीम का विवरण
  10. योगेन्द्र बहादुर सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना मुबारकपुर, आजमगढ़
  11. संजय तिवारी, चौकी प्रभारी बनकट थाना मुबारकपुर, आजमगढ़
  12. राजकुमार सिंह स्वाट टीम II / सर्विलांस टीम प्रभारी, आजमगढ़
  13. हे0का0 उमेश चन्द, का0प्रमोद कुमार यादव,का0 नीरज यादव,का0 आत्मानन्द शाक्य,का0 मुकेश यादव,थाना मुबारकपुर आजमगढ़
  14. का0 प्रदीप कुमार पाण्डेय, स्वाट टीम II आजमगढ़
  15. का0 उमेश कुमार यादव, सर्विलांस टीम, आजमगढ़
  16. का0 प्रदीप पाण्डेय स्वाट टीम II आजमगढ़
  17. का0 आदेश यादव, स्वाट टीम II, आजमगढ़
  18. का0 हारिश वासे खान, स्वाट टीम II आजमगढ़
  19. का0 सुनील प्रजापति, स्वाट टीम II आजमगढ़
  20. का0 अवनीश सिंह, स्वाट टीम II आजमगढ़

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਪ੍ਰਸ਼ਾਸ਼ਨ ਨੇ ਚਾਰ ਕੋਵਿਡ ਸਹਾਇਤਾ ਨੰਬਰ ਕੀਤੇ ਜਾਰੀ

Tue Jan 11 , 2022
ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਨੇ ਕੀਤੀ ਮੋਗਾ ਵਾਸੀਆਂ ਨੂੰ ਜਲਦ ਤੋਂ ਜਲਦ ਵੈਕਸੀਨੇਸ਼ਨ ਲੈਣ ਦੀ ਅਪੀਲ ਮੋਗਾ, 11 ਜਨਵਰੀ: [ ਕੈਪਟਨ ਸੁਭਾਸ਼ ਚੰਦਰ ਸ਼ਰਮਾ] := ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਸ਼੍ਰੀ ਹਰੀਸ਼ ਨਈਅਰ ਨੇ ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਮੋਗਾ ਵਾਸੀਆਂ ਨੂੰ ਜਾਣਕਾਰੀ ਦਿੰਦਿਆਂ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਜ਼ਿਲ੍ਹੇ ਵਿੱਚ ਕਰੋਨਾ ਨੇ ਫਿਰ ਤੋਂ ਪੈਰ ਪਸਾਰਨੇ ਸ਼ੁਰੂ ਕਰਨ ਦਿੱਤੇ ਹਨ ਜਿਸਤੇ […]

You May Like

Breaking News

advertisement