Uncategorized

देहरादून: सिविल डिफेंस ने आज सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया

देहरादून: सिविल डिफेंस ने आज सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया,
सागर मलिक संपादक
आज दिनांक 17 जनवरी 2025 को सड़क सुरक्षा सप्ताह के उपलक्ष में श्री श्यामेंद्र कुमार साहू उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा देहरादून के पर्यवेक्षण में अमर उजाला देहरादून के सहयोग से नागरिक सुरक्षा संगठन के वार्डनों द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अमर उजाला देहरादून की टीम तथा नागरिक सुरक्षा संगठन के वार्डनों द्वारा घंटाघर देहरादून से परेड ग्राउंड देहरादून तक सड़क सुरक्षा सप्ताह जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। उक्त सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान रैली में नागरिक सुरक्षा संगठन के निम्न वार्डनों तथा कर्मचारियों द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।

  1. श्री फिरोज अख्तर, आई सी ओ।
  2. श्रीमती विमला शर्मा पोस्ट वार्डन।
  3. श्री सर्वेश कुमार पोस्ट वार्डन
  4. श्रीमती नसरीन जहां उप पोस्ट वार्डन
  5. श्री विनय कुकसाल सेक्टर वार्डन
  6. श्री सरफराज सेक्टर वार्डन
  7. मोहम्मद वसीम खान सेक्टर वार्डन
  8. अभिषेक बोहरा सेक्टर वार्डन
  9. श्री मेहराज मोहन सेक्टर वार्डन
  10. श्री विपिन चाचरा सेक्टर वार्डन
  11. श्रीमती रंजू देवी सेक्टर वार्डन
  12. डॉक्टर बृजेश प्रसाद सेक्टर वार्डन
  13. श्रीमती आभा शर्मा सेक्टर वार्डन
  14. श्रीमती मंजू जैन सेक्टर वार्डन
  15. श्री अजय गोयल सेक्टर वार्डन
  16. श्रीमती मीना शर्मा सेक्टर वार्डन
  17. श्रीमती बीना उपाध्याय सेक्टर वार्डन
  18. श्री हरीश नारंग सेक्टर वार्डन
  19. श्री संजय पूर्व सेक्टर वार्डन
  20. श्रीमती नीलम वर्मा सेक्टर वार्डन
  21. श्रीमती सुनीता भट्ट सेक्टर वार्डन
  22. श्री राजीव सेक्टर वार्डन
  23. श्रीमती तनु शर्मा सेक्टर वार्डन
  24. श्री रवि सेक्टर वार्डन
  25. श्री राजेश कुमार सोनकर सहायक उप नियंत्रक
  26. श्री प्रवीण कुमार भारद्वाज प्रभागीय लिपिक।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button