मेंहनगर पिथौरपुर गांव में धूम धाम से मनाया गया डॉक्टर भीम राव अंबेडकर जयंती


मेंहनगर पिथौरपुर गांव में धूम धाम से मनाया गया डॉक्टर भीम राव अंबेडकर जयंती
मेंहनगर आजमगढ़
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पिथौरपुर गांव डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह शांतिपूर्ण बड़े ही धूमधाम से मनाया गया अंबेडकर जयंती या भीम जयंती, डाॅ. भीमराव आंबेडकर जिन्हें डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर के नाम से भी जाना जाता है, इनकी जयंती 14 अप्रैल पर्व के रूप में भारत समेत पूरे विश्व में मनाया जाता है।(विशेष रूप से भारत तथा सम्पूर्ण विश्व के अम्बेडकरवादी बौद्धों द्वारा) जीवन भर समानता के लिए संघर्ष करने वाले अंबेडकर को समानता और ज्ञान के प्रतीक माना जाता है। आंबेडकर को विश्व भर में उनके मानवाधिकार आंदोलन संविधान निर्माता और उनकी प्रकांड विद्वता के लिए जाने जाते हैं और यह दिवस उनके प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए मनाया जाता है। और यह पर्व पिथौरपुर गांव में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है । जिसमें हाथी और डीजे बजे के साथ रथ यात्रा और हाथ में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जिंदा बाद के नारे को लगाते हुए लोग पूरे गांव में भ्रमण किये इस अवसर पर रंजीत कुमार अध्यक्ष,राजेन्द्र कुमार उपाध्यक्ष, रामानन्द कुमार कोषाध्यक्ष, श्याम सुंदर महामंत्री ,नागेंद्र कुमार व्यवस्थापक, अजित कुमार सलाकार,इंद्रेश कुमार (पिंटू),सुनील कुमार ,विपिन कुमार ,सुनील जयसवार,आशीष,प्रवेश, मनोज कुमार, शिव कुमार ,धर्मेंद्र सरोज,तथा तमाम भीम संगठन उपस्थित रहे।