जग ज्योति दरबार में फाल्गुन पंचमी अनुष्ठान का हुआ समापन

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
जग ज्योति दरबार में भगवान श्री राम भक्त की हुई पूजा व हनुमान चालीसा का पाठ।
कुरुक्षेत्र, 4 मार्च : जग ज्योति दरबार में फाल्गुन शुक्ल पक्ष की पंचमी के अवसर पर चल रहे भगवान शिवजी के नागेश्वर रूप पूजन अनुष्ठान का मंगलवार को संतों की मौजूदगी में समापन हुआ। अनुष्ठान समापन के उपरांत भगवान श्री राम के प्रिय भक्त एवं अंजनी पुत्र हनुमान जी की भी सर्वकल्याण की भावना से पूजा की गई। इस के उपरांत महंत राजेंद्र पुरी के सान्निध्य में बड़ी संख्या में मौजूद श्रद्धालुओं ने श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया। उन्होंने बताया कि आज ऋषि याज्ञवल्क्य की जयंती भी है, उनको श्रद्धा के साथ याद कर नमन किया जा रहा है। अनुष्ठान की समाप्ति के उपरांत प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर गोविन्द शर्मा, शकुंतला शर्मा, रवि गौतम, निशा गौतम, कुलवंत सिंह, अजय राठी, विजय राठी व मनप्रीत सिंह इत्यादि भी मौजूद रहे।
महंत राजेंद्र पुरी।