कला कीर्ति भवन में शुरु हुआ गांधी शिल्प बाजार, विभिन्न प्रांतों के शिल्पकारों ने लगाई प्रदर्शनी
कला कीर्ति भवन में शुरु हुआ गांधी शिल्प बाजार, विभिन्न प्रांतों के शिल्पकारों ने लगाई प्रदर्शनी।
ब्यूरो चीफ – संजीव कुमारी।
गांधी शिल्प बाजार का हुआ भव्य शुभारम्भ, डा. विवेक चावला ने किया उद्घाटन।
कलाकीर्ति भवन में झलके देश की संस्कृति के रंग, शिल्पकारों ने लगाई प्रदर्शनी।
कुरुक्षेत्र, 01 फरवरी : किसी भी प्रदेश की संस्कृति तथा परम्पराओं की रक्षा प्रदेश के लोक कलाकार तथा शिल्पकार करते हैं। जहां एक ओर लोक कलाकार अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से युवा पीढ़ी को संस्कृति से जोड़े रखते हैं, वहीं प्रदेश के शिल्पकार अपनी हस्तशिल्पकला के द्वारा पारम्परिक तथा पुरातन धरोहर को आमजन तक पहुंचाने का सराहनीय कार्य करते हैं। गांधी शिल्प बाजार के माध्यम से देशभर से आए शिल्पकारों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी कुरुक्षेत्र के लिए गौरव का विषय है। ये कहना था कुवि के युवा एवं सांस्कृतिक विभाग के निदेशक डा. विवेक चावला का। ये शब्द उन्होंने कला कीर्ति भवन के परिसर में लगे गांधी शिल्प बाजार के उद्घाटन के दौरान कहे। हरियाणा कला परिषद के कला कीर्ति भवन में कार्यालय विकास आयुक्त, हस्त शिल्प वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार तथा ग्रीनवैल चिल्ड्रन सोसायटी, नागौर के संयुक्त सहयोग से 10 दिवसीय गांधी शिल्प बाजार का शुभारम्भ शनिवार को डा. विवेक चावला ने रिबन काटकर किया। इस मौके पर हस्तशिल्प वस्त्र मंत्रालय की ओर से हस्तशिल्प संवर्धन अधिकारी चेतना वर्मा, हरियाणा कला परिषद के निदेशक नागेंद्र शर्मा, ग्रीनवैल चिल्ड्रन सोसायटीके सचिव साहबराम चौधरी तथा हरियाणा कला परिषद के कार्यालय प्रभारी धर्मपाल गुगलानी अतिथियों का स्वागत किया। उद्घाटन अवसर पर शॉल तथा पगड़ी पहनाकर आयोजकों द्वारा मुख्यअतिथि डा. विवेक चावला का सम्मान किया गया। 9 फरवरी तक चलने वाले गांधी शिल्प बाजार में समूचे भारत के 70 से अधिक शिल्पकारों ने अपनी कृतियों की प्रदर्शनी लगाई हैं। राजस्थान की कसीदाकारी, बिहार की मधुबनी पेंटिंग, लखनऊ की चित्रकारी, पंजाब की जुत्ती के साथ-साथ खिलौने, कलकत्ता के फलावर, फिरोजाबाद का ग्लास, सहारनपुर का फर्नीचर, भागलपुर का सिल्क तथा बनारस की साड़ियों की दुकानों पर भीड़ देखने को मिल रही है।