केपीआरसी कला केन्द्र में बालिका एवं महिला स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन

केपीआरसी कला केन्द्र में बालिका एवं महिला स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : केपीआरसी कला केंद्र कन्या इंटर कॉलेज बरेली में बालिका एवं महिला स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का आयोजन एसआरएम आयुर्वैदिक कॉलेज बरेली की ओर से किया गया। शिविर में आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर वंदना मिश्रा योग प्रशिक्षक योग शिक्षण संस्थान डॉ गरिमा सिंह तथा योग प्रशिक्षक डॉक्टर पुनीत उपाध्याय द्वारा छात्रों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई । आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर वंदना मिश्रा ने महिलाओं में होने वाली पॉलीसिस्टिक ओवरी डिजीज के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा उसके कारण तथा बचाव संबंधी छात्राओं को जानकारी दी छात्राओं को योग द्वारा स्वस्थ रहने के बारे में बताया गया योग प्रशिक्षक डॉक्टर वंदना मिश्रा ने छात्रों को योग द्वारा बीमारियों से बचने के उपाय के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा योगाभ्यास कराया डॉ पुनीत उपाध्याय द्वारा छात्राओं को प्रतिदिन योग द्वारा किस प्रकार अपने शरीर को स्वस्थ रख सकते हैं के बारे में विस्तृत जानकारी तथा छात्रों को योग अभ्यास कार्यशाला मैं अभ्यास कराया उक्त शिविर में विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती दीपा शर्मा सहायक अध्यापिका श्रीमती शालिनी वर्मा ,श्रीमती मंजू लता पाल ,श्रीमती पारुल गुप्ता ,श्रीमती राजकुमारी ,श्रीमती सरोज, उर्मिला देवी , सुनीता रानी, कंचन सिंह श्रीमती कविता चौधरी आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती दीपा शर्मा ने आयुर्वैदिक कॉलेज से आए सभी सम्मानित आगंतुकों को धन्यवाद दिया ।