श्री हनुमान जन्मोत्सव पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष में ग्राम वासियों ने हर्षा उल्लास के साथ निकाली झांकी

श्री हनुमान जन्मोत्सव पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष में ग्राम वासियों ने हर्षा उल्लास के साथ निकाली झांकी
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : थाना सीबीगंज क्षेत्र के ग्राम जौहरपुर में श्री हनुमान जी जन्मोत्सव पर श्री हनुमान जी की शोभा यात्रा बड़े धूमधाम से क्षेत्र में निकाली गई ।तथा ग्राम जौहरपुर वार्ड के बीजेपी पार्षद वेदराम मौर्य ने बताया कि हम सभी ग्रामवासी भगवान श्री हनुमान जन्मोत्सव पर हर वर्ष झांकी निकालते हैं । जिसमें ग्राम जौहरपुर के लोगों का काफी सहयोग मिलता है । तथा झांकी का जगह-जगह क्षेत्र वासियों के द्वारा स्वागत किया जाता है। तथा जब झांकी हॉस्पिटल के पास पहुंची, तो वहां पर मौजूद लोगों ने भी भगवान श्री हनुमान जी का स्वागत सत्कार कर प्रसाद वितरण किया। इस अवसर पर वन एवं पर्यावरण मंत्री माननीय डॉ0 अरुण कुमार सक्सेना के अग्रज भाई एडवोकेट अनिल कुमार सक्सेना ,पंचायत प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष राजन श्रीवास्तव, मंडल अध्यक्ष अजय मौर्या , पार्षद रचित गुप्ता, पार्षद रंजीत वाल्मीकि, पार्षद रामसिंह पाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश लोधी, रानू सिंह , प्रदीप श्रीवास्तव ,मनोज गांधी, गुलशन गुप्ता आदि उपस्थित रहे।