Uncategorized
आकाशीय बिजली की चपेट में आने से अधेड़ की मौत

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से अधेड़ की मौत।
मार्टिनगंज तहसील क्षेत्र के छित्तेपुर बाजार में दोपहर करीब 1 बजे आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मोहम्मद जाकिर पुत्र करामत उम्र करीब 70 वर्ष की मौत हो गई। जहां रोड किनारे स्थानीय लोगों ने एक अधेड़ को मृत देखा तो घटना की जानकारी थाना सरायमीर को दी जहां मौके पर पहुंचे सरायमीर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतक के परिजनों को सूचना देते हुए बॉडी को पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिए । बताते चलें कि दीदारगंज थाना क्षेत्र के बैरकडीह निवाशी मोहम्मद जाकिर पुत्र करामत उम्र 70 वर्ष जो सरायमीर थाना क्षेत्र के कांवरा गहनी गांव में एक शादी में सम्मिलित होने जा रहे थे कि छित्तेपुर बाजार के समीप आकाशीय बिजली चपेट में आ गए जिनकी मौके पर ही मृत्व हो गई।जिसकी जानकारी मिलते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई।