महाशिवरात्रि त्यौहार के पावन अवसर पर थाना सिरौली क्षेत्रान्तर्गत पुलिस चौकी कैलाश नाथ मणि का किया उद्घाटन

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली महोदय द्वारा थाना सिरौली का वार्षिक निरीक्षण किया गया था। वार्षिक निरीक्षण के दौरान थाना सिरौली के संभ्रान्त व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि थाना सिरौली में कैलाशनाथ मणि का प्राचीन मंदिर है जहां विभिन्न श्रद्धालुगण पूजा अर्चना करने आते हैं तथा रामगंगा पर समय-समय पर रामगंगा स्नान दिवसों पर स्नान कर जलाभिषेक तथा मेले का भी आयोजन होता है। थाना क्षेत्र से एकान्त व दूर स्थापित होने के कारण सम्भ्रान्त व्यक्तियों द्वारा सिरौली-मीरगंज रोड़ रामगंगा पुल से पहले पुलिस चौकी होने का प्रस्ताव रखा गया था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सम्भ्रान्त व्यक्तियों से मिले सुझाव पर तत्काल कार्यवाही कराते हुये क्षेत्राधिकारी मीरगंज व थानाध्यक्ष सिरौली को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देश दिये गये थे। जिसमें राजस्व विभाग से समन्वय स्थापित करते हुये प्राप्त प्रस्ताव पर रामगंगा पुल से पहले 100×50 फुट जगह में बनी पुलिस चौकी कैलाश नाथ मणि का उद्घाटन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली महोदय के निर्देश पर महाशिवरात्रि त्यौहार के पावन अवसर पर सुश्री अंशिका वर्मा पुलिस अधीक्षक दक्षिणी, बरेली द्वारा किया गया। नवनिर्मित बनी पुलिस चौकी से क्षेत्र में आमजनमानस को समस्याओं में तुरंत पुलिस की मदद मिलेगी और साथ ही क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहेगी।