आजमगढ़:अंतर्जनपदीय बाइक चोर को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए चार घटनाओं का किया सफल अनावरण

आजमगढ़:अंतर्जनपदीय बाइक चोर को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए चार घटनाओं का किया सफल अनावरण
जय शर्मा जिला सवांददाता
आज शुक्रवार को उ0नि0 सुभाष तिवारी चौकी प्रभारी लालगंज, उ0नि0 हरिश्चन्द्र यादव मय हमराह का0 दिनेशचन्द्र यादव के साथ वाहन चोरी की घटना के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी में भ्रमणशील होकर लालगंज कस्बा में मौजूद थे कि मुखबिर से सूचना मिली कि जिस व्यक्ति के सीसीटीवी फुटेज को आप द्वारा दिखाया गया था, वह व्यक्ति आज टोटो गाड़ी से बनारस की तरफ से लालगंज आ रहा है। प्राप्त सूचना के आधार पर उ0नि0 चित्रांशू मिश्रा, उ0नि0 अभिषेक कुमार मिश्रा मय हमराह व द्वितीय मोबाइल के
उ0नि0 राकेश सिंह मय हमराह को जरिये दूरभाष प्राप्त सूचना के बारे में अवगत कराते हुए फोन करके बुलाया गया तथा आपस में राय मशविरा करके हाईवे कट देवगांव पर पहुँचकर चेकिंग करने लगे। कुछ देर बाद एक ई रिक्शा आते हुए दिखायी दिया जिसे रोककर एक व्यक्ति शुभम सिंह पुत्र गुलाब सिंह, निवासी मरूई सरैया, थाना चोलापुर, जनपद वाराणसी, उम्र 27 वर्ष को गिरफ्तार किया गया, जिसके द्वारा ई रिक्शा के बारे में पूँछने पर बताया गया कि इसको मैने चाँदमारी वाराणसी से चोरी किया था।
गिरफ्तार अभियुक्त के निशानदेही पर 04 अन्य अभियुक्तों
- श्याम नरायन विश्वकर्मा पुत्र रामबहादुर विश्वकर्मा, निवासी बेनीपुर खुर्द, थाना चोलापुर, जनपद वाराणसी।
- मनोज गुप्ता पुत्र रामबली गुप्ता, निवासी पलई पट्टी, थाना चोलापुर, जनपद वाराणसी।
- विनोद अग्रहरी पुत्र शिवचरण गुप्ता, निवासी पाण्डेपुर, थाना पहड़िया, जनपद वाराणसी।
- सुरेन्द्र गुप्ता उर्फ कल्लू पुत्र तुफानी गुप्ता, निवासी पाण्डेपुर, थाना पहड़िया, वाराणसी को जनपद वाराणसी स्थित श्याम नरायन विश्वकर्मा के गैराज से गिरफ्तार किया गया। अन्य अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।