आजमगढ़:न्यायालय के स्थगन आदेश के बाद भी भूमाफिया दबंग कर रहेहै कब्जा

आजमगढ़:न्यायालय के स्थगन आदेश के बाद भी भूमाफिया दबंग कर रहेहै कब्जा
जय शर्मा जिला सवांददाता
आजमगढ़:पीड़िता ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच लगाई न्याय की गुहार। बता दे कि शुक्रवार को परिवार संग जिला मुख्यालय पहुंची बुढ़नपुर तहसील क्षेत्र के कप्तानगंज थाना अंतर्गत लहरपार निवासीनी शंकर देई ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता का आरोप है कि राजनैतिक संरक्षण प्राप्त गांव के मनबढ़ दबंग किस्म में प्रधानपति स्थानीय तहसील और थाने को अपने प्रभाव में लेकर जबरन उसकी जमीन पर कब्जा कर रहें है। जबकि उक्त जमीन पर न्यायालय से स्थगन आदेश भी है।आरोप है कि न्यायालय के आदेश की अवहेलना करते हुए प्रधानपति द्वारा पीड़िता की खड़ी फसल को पहले रौंद दिया गया। अब पत्थरगढ़ी कर उसकी जमीन पर जबरन कब्जा किया जा रहा है। पीड़िता ने फसल के मुआवजे की मांग करते हुए डीएम से प्रधानपति पर कार्यवाही की दरकार लगाई है। यदि उनकी सुनवाई नहीं हुई तो धरना प्रदर्शन को बाध्य होगी जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।