शिब्ली कॉलेज की छात्रा अंजलि यादव को प्राचार्य ने किया सम्मानित

शिब्ली कॉलेज की छात्रा अंजलि यादव को प्राचार्य ने किया सम्मानित
आजमगढ़।शिब्ली नेशनल कॉलेज, की बी.कॉम की छात्रा अंजलि यादव ने भारत सरकार द्वारा आयोजित राष्ट्रीय युवा संसद प्रतियोगिता में भाग लेकर राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में, अंजलि ने “भारतीय संविधान के 75 वर्ष: अधिकारों, कर्तव्यों और प्रगति की यात्रा” विषय पर अपने विचार रखे थे।अंजलि यादव ने राज्य स्तर पर हिस्सा लेने से पूर्व ब्लॉक एवं मंडल स्तर पर विजयी प्रदर्शन करते हुए यह मुकाम हासिल किया। राज्य स्तर पर प्रतियोगिता में आज़मगढ़ जनपद से भाग लेने वाली अकेली प्रतिभागी के रूप में उन्होंने वाराणसी मंडल का प्रतिनिधित्व किया। अंजलि इससे पहले भी इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में सक्रिय रूप से प्रतिभाग करती रही हैं।आज कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर अफसर अली ने अंजलि का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंट कर एवं फूलों की मालाएँ पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया। साथ ही पूरे कॉलेज ने उनकी प्रतिभा को सराहा।
अंजलि की इस उपलब्धि से शिब्ली नेशनल कॉलेज एवं आज़मगढ़ जनपद का मान बढ़ा है। उनके इस सम्मानजनक प्रयास ने न केवल उन्हें, बल्कि अन्य छात्रों को भी प्रेरित किया है कि वे समाज एवं राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान दें।