Uncategorized

खरीद एजेंसियों ने अब तक खरीदी 12424 मीट्रिक टन गेहूं : नेहा सिंह

खरीद एजेंसियों ने अब तक खरीदी 12424 मीट्रिक टन गेहूं : नेहा सिंह।

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

खाद्य आपूर्ति विभाग ने 8096 और हैफेड ने खरीदी 4328 एमटी गेहूं, किसानों को मिल रहा है 2425 प्रति क्विंटल भाव, उठान कार्य में लापरवाही बरतने वालों पर होगी कार्रवाई।

कुरुक्षेत्र, 11 अप्रैल : उपायुक्त नेहा सिंह ने कहा कि कुरुक्षेत्र के खरीद केन्द्रों व मंडियों मेंं गेहूं की खरीद का कार्य खाद्य आपूर्ति एवं हैफेड एजेंसी द्वारा शुरू कर दिया गया है। इन दोनों एजेंसियों ने 10 अप्रैल को देर सायं तक 12424 मीट्रिक टन धान की खरीद का कार्य पूरा कर लिया है। इस सीजन में गेहूं का 2425 रुपए प्रति क्विंटल न्यूनतम समर्थन मूल्य दिया जा रहा है।
उपायुक्त नेहा सिंह ने कहा कि कुरुक्षेत्र में गेहूं की खरीद करने के लिए 23 खरीद केन्द्र व मंडिया स्थापित की गई है। इन मंडियों से खाद्य आपूर्ति, हैफेड, एफसीआई और हरियाणा वेयर हाउस कार्पोरेशन की तरफ गेहूं की खरीद का कार्य किया जा रहा है। इस सीजन में खाद्य आपूर्ति एजेंसी द्वारा बाबैन मंडी से 1115 एमटी, इस्माइलाबाद से 639 एमटी, कुरुक्षेत्र से 973 एमटी, लाडवा से 2192 एमटी, पिहोवा से 1503 एमटी, पिपली से 1332 एमटी, शाहबाद से 151 एमटी व ठोल से 191 एमटी सहित कुल 8096 एमटी गेहूं खरीदा है। इसी तरह हैफेड ने बोधनी से 72 एमटी, चढुनी जटान से 43 एमटी, इस्माइलाबाद से 707 एमटी, कुरुक्षेत्र से 719 एमटी, लाडवा से 612 एमटी, झांसा से 148 एमटी, मलिकपुर से 203 एमटी, पिहोवा से 1232 एमटी, पिपली से 584 एमटी सहित कुल 4328 एमटी धान खरीदा है।
उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष 10 अप्रैल तक खाद्य आपूर्ति और हैफेड द्वारा कुल 12424 एमटी गेहूं की खरीद की थी। इस प्रकार इस सीजन में एजेंसियों द्वारा तेजी के साथ खरीद का कार्य किया जा रहा है। इस सीजन में अधिकारियों को विशेष हिदायत दी गई है कि उठान कार्य पर विशेष फोकस रखा जाए ताकि व्यापारियों और किसानों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना आए। उन्होंने कहा कि मंडी परिसर में किसानों की सुविधा के लिए पर्याप्त बिजली, पानी, सफाई व्यवस्था व अन्य मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रखने के आदेश सम्बंधित अधिकारियों को दिए है।
उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा किसानों की फसल का एक-एक दाना खरीदने के लिए व्यवस्था और प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं। ऐसे में किसान सहभागी बनते हुए खरीद प्रक्रिया में अपना योगदान दें। उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि वे अपनी सरसों की फसल को अच्छी तरह से सुखाकर एवं साफ करके मंडी में लाएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button