वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थानों पर लावारिस, मुकदमों से संबंधित सीज वाहनों के लिए बनाये जा रहे नए डम्पिंग यार्ड का किया गया निरीक्षण

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थानों पर लावारिस, मुकदमों से संबंधित सीज वाहनों के लिए बनाये जा रहे नए डम्पिंग यार्ड का किया गया निरीक्षण
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : थानों पर लावारिस, मुकदमों से सम्बन्धित, सीज इत्यादि वाहनों के लिए थाना इज्जतनगर क्षेत्रान्तर्गत बनाये जा रहे नए डम्पिंग यार्ड का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली महोदय द्वारा किया गया निरीक्षण, सम्बन्धित को दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश ।*
जिला पुलिस प्रशासन द्वारा पीडब्लूडी के समन्वय से थानों पर लावारिस, मुकदमों से सम्बन्धित, सीज, पुराने इत्यादि वाहनों के व्यवस्थित निस्तारण हेतु थाना इज्जतनगर क्षेत्र के ग्राम मुडिया अहमदनगर में एक नए डम्पिंग यार्ड का निर्माण किया जा रहा है। जिसका वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली महोदय द्वारा निरीक्षण कर जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय ने नवनिर्माण डम्पिंग यार्ड की सुविधाओं, सुरक्षा व्यवस्था और वाहनों के रख-रखाव की प्रक्रिया का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि यार्ड में सभी कार्य व्यवस्थित रूप से किए जाएं ताकि वाहनों का निस्तारण पारदर्शी और प्रभावी ढंग से हो सकें।श्रडम्पिंग यार्ड में जनपद के सभी थानों में खड़े लावारिस, मुकदमों से सम्बन्धित, सीज इत्यादि वाहन रखे जाएंगें। जिससे थानों पर जगह की कमी की समस्या दूर होगी और थानों की साफ-सफाई और सौन्दर्यीकरण सही रहेगा। डंपिंग यार्ड में शहर के सभी थानों के लिए अलग-अलग पार्टीशन होंगे, जिनमें उस थाने के वाहन रखे जाएंगे। बीच में सशत्र गार्ड के लिए एक गार्ड रूम, किचन व टॉयलेट बाथरूम का निर्माण भी किया जा रहा है।दोनों छोर पर दो वॉच टावर का निर्माण भी होगा ।इस दौरान प्रभारी निरीक्षक इज्जतनगर मौजूद रहें, जिनको डम्पिंग यार्ड का निर्माण कार्य समयबद्ध तरीके से पूर्ण कराये जाने सम्बन्धी आदि आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।