वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्रान्तर्गत कस्बा चौकी इंचार्ज द्वारा एक व्यक्ति को चौकी पर बैठाने व छोड़ने के एवज में धन की मांग करने , जांच में संलिप्ता पाए जाने पर चौकी इंचार्ज व 2 आरक्षियों के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर निलम्बन की कार्यवाही कर की विभागीय कार्यवाही

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बरेली द्वारा थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्रान्तर्गत कस्बा चौकी इन्चार्ज द्वारा एक व्यक्ति को चौकी पर बैठाने व छोड़ने के एवज में धन की मांग करने, प्रकरण में जांच के दौरान 02 आरक्षियों की सलिंप्ता भी पाये जाने पर चौकी इंचार्ज व 02 आरक्षियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर निलम्बन की कार्यवाही कर विभागीय कार्यवाही के सम्बन्ध में। उप निरीक्षक ना०पु० बलवीर सिंह, पीएनओ – 972640860, नियुक्ति- थाना फतेहगंज पश्चिमी, जनपद बरेली, आरक्षी 2793 ना०पु० मोहित कुमार, पीएनओ- 192123626, नियुक्ति- थाना फतेहगंज पश्चिमी, जनपद बरेली एवं आरक्षी 1649 ना०पु० हिमांशु तोमर, पीएनओ- 182124033, नियुक्ति- थाना फतेहगंज पश्चिमी, जनपद बरेली द्वारा दिनांक 03.04.2025 को बलवीर सिंह पुत्र पहलवान सिंह निवासी मो० भिटौरा कस्बा, थाना फतेहगंज पश्चिमी, बरेली को अवैध रूप से बैठाने, धमकी देने व छोड़ने के एवज में रूपये की मांग करने जिसकी जांच क्षेत्राधिकारी हाइवे द्वारा करने पर घटना की पुष्टि होने पर, उक्त प्रकरण में सम्बन्ध में थाना फतेहगंज पश्चिमी पर मु०अ०सं० 140/2025 धारा 333, 140(2), 127(2), 308(2), 115(2), 351(2), 352 बीएनएस* बनाम उ०नि० बलवीर सिंह, का० हिमांशु व का० मोहित कुमार पंजीकृत होने के संबंध में उपरोक्त कृत्य के परिणामस्वरूप अपने पदीय दायित्वों के विपरीत कार्य कर कर्तव्यपालन के प्रति घोर लापरवाही, अनुशासनहीनता, उदण्डता, स्वेच्छाचारिता एवं कदाचार का परिचय देने के संदर्भ उप-निरी0 ना०पु० बलवीर सिंह, आरक्षी 2793 ना०पु० मोहित कुमार एवं आरक्षी 1649 ना०पु० हिमांशु तोमर उपरोक्त विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है एवं विभागीय कार्यवाही आसन्न की गयी है।